1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वैर्डर ब्रेमेनः स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी

२२ जनवरी २००९

लीग तालिका में बीचोबीच रहने वाली टीमें नए खिलाड़ियों के लिए काफ़ी खर्चा करती हैं. लेकिन पिछले सालों के दौरान चैंपियंस लीग के खेलों में काफ़ी धन कमाने के बावजूद वैर्डर ब्रेमेन इस मामले में संयम दिखा रहा है.

ब्रेमेन के डुस्को टोसिचतस्वीर: AP

आस्ट्रिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी सेबास्तियान प्र्योडल और बोसनिया के स्ट्राइकर सईद हुसैनोविच, और साथ ही, प्रतिभाशाली युवा डिफ़ेंडर निकलास आंदेरसेन टीम में लाए गए हैं. लेकिन दो अच्छे खिलाड़ी खोने पड़े हैं – इवान क्लासनिच और टिम बोरोव्स्की. उनकी कमी खलेगी.

कोच थॉमस शाफ़तस्वीर: AP

अब भी फ़ेवरिट?

राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी टोर्स्टेन फ़्रिंग्स चाहते हैं कि अगली पांत की ताकत बढ़ाई जाए. वे कहते हैं कि टीम में बेहतरी लाने के लिए एक चोटी का स्ट्राइकर चाहिए. लेकिन 31 वर्षीय फ़्रिंग्स की राय में इस वक्त की टीम भी बुंडेसलीगा चैंपियन बनने के उम्मीदवारों में से एक है. वे कहते हैं कि भले ही बायर्न म्युंचेन टॉप फ़ेवरिट हो, अगर ब्रेमेन के खिलाड़ी घायल होने से बचे रहें, तो कुछ न कुछ ज़रूर हासिल किया जा सकता है.

नया स्ट्राइकर नदारद

नए स्ट्राइकर के लिए मैनेजर क्लाउस आल्लोफ़्स की कोशिश अब तक बेकार रही है. चाहे मार्सेलो मोरेनो हो, या फ़्रेड या लुकास पोडोल्स्की – कोई भी ब्रेमेन नहीं आना चाहता था. आल्लोफ़्स कहते हैं कि शायद कोई नया स्ट्राइकर नहीं मिलेगा. चोटी के स्ट्राइकर महंगे हैं.

कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ब्रेमेन का मामला इस बार जम नहीं रहा है. तालिका में वह आठवें स्थान पर है, और वह भी गोल औसत के आधार पर. इससे नीचे गिरने के आसार तो कम हैं, लेकिन उपर जाने की गुंजाइश भी बहुत ज़्यादा नहीं है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें