1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉर्न ने भारत का कोच बनने की बातें खारिज कीं

६ अप्रैल २०११

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने इन मीडिया खबरों को गलत बताया है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है. वह फिलहाल आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान है.

आईपीएल के लिए भारत में हैं वॉर्नतस्वीर: AP

वॉर्न ट्वीट किया है, "अभी अभी सुना कि जैसे मैंने भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखाई है. पहली बार मैंने ऐसा सुना है. लेकिन मैंने तो ऐसा कहा ही नहीं है." वॉर्न आईपीएल चार में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत के दौरे पर हैं जो शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

इससे पहले मेल टुडे अखबार में वॉर्न के हवाले से कहा गया, "भारत का कोच होना बहुत ही मुश्किल काम है. यह कभी आसान नहीं रहा. लेकिन अब भारतीय टीम अच्छा कर रही है तो कोच का काम पहले के मुकाबले आसान होगा. मुझे भी भारतीय टीम के साथ काम करके मजा आएगा." पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के कोच गैरी कर्स्टन टीम और भारत को अलविदा कह चुके हैं.

वॉर्न ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ बतौर कोच कर्स्टन ने तीन साल में ऊंचे मानदंड स्थापित किए हैं. उनका कहना है, "कर्स्टन बहुत शानदार व्यक्ति हैं. उनके जैसे व्यक्ति को इस पद पर लाना बहुत मुश्किल होगा. उनके कोच रहते भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंची और अब उसने वर्ल्ड कप भी जीत लिया है. वह जबरदस्त कोच रहे हैं."

टेस्ट क्रिकेट में 708 और वनडे में 293 विकेट लेने वाले वॉर्न ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की खिताबी जीत में उन्होंने बतौर कप्तान और बतौर कोच अहम योगदान दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें