1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉशिंगटन में दूतावास खोलेंगे लीबियाई विद्रोही

२४ मई २०११

लीबियाई विद्रोहियों ने वॉशिंगटन में अपना एक प्रतिनिधि दफ्तर खोलने के अमेरिकी सरकार के आग्रह को मान लिया है. अमेरिका ने लीबियाई विद्रोहियों को मदद देने का भी एलान किया है.

Injured men lie in hospital beds as women stand by following an airstrike in Tripoli, Libya, early Tuesday, May 24, 2011. NATO warplanes bombarded targets in Tripoli with more than 20 airstrikes early Tuesday, striking around Moammar Gadhafi's residential compound in what appeared to be the heaviest night of bombing of the Libyan capital since the Western alliance launched its air campaign against his forces. (AP Photo/Darko Bandic)
विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष में घायल लोगतस्वीर: AP

एक अमेरिकी उच्चाधिकारी जेफ्री फेल्टमन ने कहा, "मैंने परिषद को वॉशिंगटन में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने का औपचारिक निमंत्रण दिया. यह एक मील का पत्थर है और हमें खुशी है कि उन्होंने इसे मान लिया है." लीबियाई विद्रोहियों की राष्ट्रीय परिषद को फ्रांस और इटली जैसे यूरोपीय देश आधिकारिक रूप से मान्यता दे चुके हैं.

पूर्वी मामलों के सहायक विदेश मंत्री फेल्टमन विद्रोहियों के नेतृत्व से बात करने के लिए उनके गढ़ बेनगाजी शहर के तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन में अब लीबिया का प्रतिनिधित्व विद्रोहियों की परिषद ही कर रही है. उन्होंने बताया, "हमारा बेनगाजी के लिए विशेष प्रतिनिधि है. राष्ट्रपति (ओबामा) ने उनसे अपना प्रतिनिधत्व कार्यालय खोलने को कहा है. अब हमारा त्रिपोली में कोई कार्यालय नहीं है. हमने गद्दाफी के लोगों से वॉशिंगटन में उनका दूतावास बंद करने को कह दिया है. हमारे अधिकारी परिषद के लोगों को देखते हैं और परिषद के लोग हमें देखते हैं."

त्रिपोली में भारी बमबारीतस्वीर: dapd

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि लीबिया में जारी संकट पर सिर्फ विद्रोहियों से ही बात हो सकती है. फेल्टमन ने घोषणा की कि अमेरिकी सरकार लीबिया के विपक्ष को 2.5 करोड़ की असैन्य मदद देगी. ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, कतर और गामबिया की सरकारें पहले ही विद्रोहियों की परिषद को मान्यता दे चुकी हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें