1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉ ने पूछा, सचिन बड़ा या भारत

११ फ़रवरी २०११

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भारतीय खिलाड़ियों के यह कहने पर हैरत है कि वे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं.

स्टीव वॉ कामयाब कप्तानतस्वीर: AP

साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान स्टीव वॉ को भारतीय खिलाड़ियों के इस रवैये पर आश्चर्य हो रहा है कि वे वर्ल्ड कप इसलिए जीतना चाहते हैं ताकि सचिन के आखिरी वर्ल्ड कप को यादगार बनाया जा सके. वॉ ने कहा कि कोई भी टीम किसी एक खिलाड़ी के लिए खिताब नहीं जीत सकती.

सचिन से उम्मीदेंतस्वीर: UNI

अपने जमाने के मशहूर बल्लेबाज वॉ ने कहा कि यह नजरिया ही गलत है कि आप किसी एक खिलाड़ी के लिए खिताब जीतने की बात कहें. उन्होंने कहा, "जब आप टीम के लिए खेलते हैं, देश के लिए खेलते हैं तो फिर जीत किसी एक खिलाड़ी के लिए कैसे हो सकती है. यह जीत टीम और देश के लिए होती है." उन्होंने कहा, "कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता."
19 फरवरी से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप सचिन का छठा और शायद अंतिम वर्ल्ड कप होगा. सचिन के खाते में क्रिकेट जगत का हर बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन वह अभी तक वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य नहीं बन पाए हैं. भारतीय टीम का हर सदस्य चाहता है कि इस बार भारतीय टीम सचिन के लिए वर्ल्ड कप जीते.

वॉ ने कहा, "निश्चित तौर पर टीम इंडिया वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों में से है और अगर वह खिताब जीतती है तो सचिन के लिए यह यादगार विदाई होगी."

रिपोर्टः पीटीआई/एस खान

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें