1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉ ने पोंटिंग की कप्तानी पर सवाल उठाए

१५ फ़रवरी २०१२

ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान समझे जाने वाले स्टीव वॉ ने रिकी पोंटिंग को एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा दिए जाने पर सवाल उठाया है. पोंटिंग के कप्तान बनने से उप कप्तान की भूमिका की समझ नहीं आ रही है.

तस्वीर: AP

आम तौर पर कप्तान की गैर मौजूदगी में टीम का उप कप्तान ही अगुवाई करता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वाइस कैप्टन को दरकिनार करते हुए पिछली पीढ़ी के रिकी पोंटिंग को कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया है, जिन्हें शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ टीम का नेतृत्व करना है. टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क मोच की वजह से नहीं खेल पाएंगे.

1999 से 2004 तक ऑस्ट्रेलिया की कमान संभावने वाले स्टीव वॉ ने कहा, "रिकी यह काम आंख बंद कर भी कर सकता है. लेकिन भविष्य तो शायद डेव वार्नर का है. इसलिए मैं चकित हूं कि वे वार्नर की बात करने की जगह अतीत में चले गए. यह एक अस्थायी बात है. लेकिन अगर आप डेव वार्नर को उप कप्तान बना रहे हैं तो मैं समझता हूं कि उसके अंदर नेतृत्व की गुंजाइश है."

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीन देशों की एकदिवसीय मैचों में उप कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉन इन्वेरिरिटी ने मंगलवार को कहा था कि वह 25 साल के वार्नर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते क्योंकि वे समझते हैं कि अभी वह कप्तानी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं. इसीलिए रिकी पोंटिंग को इसका जिम्मा दिया गया है.

फिर उप कप्तान क्यों

वॉ ने सवाल पूछा है, "जब वह टीम का उप कप्तान है, तो कप्तानी क्यों नहीं कर सकता है. मेरे लिए तो इस बात का कोई मतलब ही नहीं है." वॉ ऑस्ट्रेलिया के सुलझे हुए क्रिकेटर समझे जाते हैं, जिन्होंने क्रिकेट में बेहतरीन नाम कमाया है. पिछले दिनों जब टीम इंग्लैंड से एशेज सीरीज में बुरी तरह हार गई थी, तो उसकी वजह जानने के लिए बनाई गई कमेटी में वॉ भी थे.

तस्वीर: AP

इसमें यह तय भी हुआ था कि अगर कप्तान को किसी फैसले में दिक्कत आ रही हो तो वह अपने उप कप्तान की सलाह लेगा. इसमें कहा गया था कि उप कप्तान की भूमिका भी बहुत बड़ी होती है और इस बात को समझना चाहिए. भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर हैडिन टीम के उप कप्तान थे. वह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीता लेकिन वनडे सीरीज में हैडिन नहीं हैं. बताया जाता है कि 34 साल के ब्रैड हैडिन को वनडे मैचों में आराम दिया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में वार्नर को उप कप्तान बनाया गया है.

यह कैसा आराम

स्टीव वॉ ने इस मुद्दे पर भी सवाल उठाया, "अगर उन्हें आराम दिया गया है, तो वह टीम में लौट कर कप्तानी क्यों नहीं कर सकते. वह टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे हैं और ऐसे में उनके पास वनडे टीम की कप्तानी का एक मौका भी था. यह साफ है कि उन्हें जबरदस्ती आराम दिया गया है. यह सब घालमेल है और अच्छा होगा कि इन बातों को साफ किया जाए."

टेस्ट मैचों में एक और उप कप्तान रहे शेन वॉटसन भी चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें