1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वो देश जिसने अपने लिए चुना 31 साल का युवा चांसलर

१ मई २०१९

ऑस्ट्रिया उन देशों में शामिल है जिसके साथ भारत के रिश्ते आजादी के बाद शुरुआती दिनों में ही बने थे. भारत के लिए ऑस्ट्रिया मध्य यूरोपीय देशों के साथ रिश्ते की सीढ़ी रहा है.

Sebastian Kurz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Roge

ऑस्ट्रिया 1995 से यूरोपीय संघ का सदस्य है और यूरोप के उन देशों में शामिल है जो शीत युद्ध के बाद संघ में शामिल हुए हैं. शीतयुद्ध के जमाने में ऑस्ट्रिया पूंजीवादी और लोकतांत्रिक होने के बावजूद दोनों सैनिक गुटों के बीच तटस्थ नीति वाला देश था. करीब 86 लाख आबादी वाला ऑस्ट्रिया विकसित पूंजीवादी देशों में शामिल है और प्रति व्यक्ति आय सालाना 29,000 यूरो से ज्यादा है.

ईयू और ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया यूरोपीय संघ के महत्वपूर्ण सदस्य देशों में शामिल है लेकिन संघ के मूल्यों के सवाल पर उनमें तकरार भी रहा है. पहली बार 2000 में केंद्रीय सरकार में विदेशी विरोधी धुर दक्षिणपंथी पार्टी एफपीओ को शामिल करने के बाद ईयू ने सात वर्षों तक उसका बहिष्कार सा कर रखा था. पिछले सालों में ईयू के देशों में हालात इतने बदले हैं और धुर दक्षिणपंथ का उफान आया है कि इस समय फिर से कंजरवेटिव चांसलर सेबास्टियान कुर्त्स ने धुर दक्षिणपंथी पार्टी फ्रीडम पार्टी के साथ साझा सरकार बना रखी है लेकिन यूरोपीय संघ की वैसी प्रतिक्रिया नहीं हुई है. कुर्त्स 31 की उम्र में ऑस्ट्रिया के चांसलर बने. वे सब से छोटी उम्र वाले राष्ट्राध्यक्ष हैं.

यूरोपीय संसद में ऑस्ट्रिया के 18 सदस्य हैं. ईयू का एक सदस्य देश रोटेशन के आधार पर छह महीने तक संघ की मंत्रि परिषद की अध्यक्षता करता है. पिछली बार जुलाई से दिसबंर 2018 में अध्यक्षता ऑस्ट्रिया के पास थी. ईयू की सरकार समझे जाने वाले यूरोपीय आयोग में हर देश का एक सदस्य होता है जो कमिसार कहलाता है. इस समय ऑस्ट्रिया के योहानेस हान ईयू की पड़ोसी और सदस्यता विस्तार मामलों के कमिसार हैं.

राजनैतिक व आर्थिक व्यवस्था

ऑस्ट्रिया एक संधीय संसदीय व्यवस्था वाला देश है. सरकार का प्रमुख संसद के बहुमत दल या गठबंधन का नेता होता है जबकि राज्य प्रमुख राष्ट्रपति होता है. ऑस्ट्रिया 9 प्रांतों में बंटा है जहां केंद्र और राज्य सरकारों के पास कार्यपालिका वाली ताकतें हैं. संसद में भारत की ही तरह दो सदन होते हैं. निचला संसद नेशनलराट कहा जाता है और सीधे जनता द्वारा चुना जाता है. ऊपरी सदन बुंडेसराट का चुनाव प्रांतीय विधानसभाएं करती हैं.

ऑस्ट्रिया की अर्थव्यवस्था जिन खंभों पर टिकी है, वे हैं थोक और खुदारा कारोबार, ट्रांसपोर्ट, खाद्य सेवाएं, उद्योग, और सरकारी सेवा. ऑस्ट्रिया का 71 प्रतिशत निर्यात यूरोपीय संघ के देशों को होता है जबकि 78 प्रतिशत आयात भी इन्हीं साथी देशों से होता है. जर्मनी ऑस्ट्रिया का सबसे प्रमुख व्यापारिक साझेदार है.

भारत और ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया उन देशों में शामिल है जिसके साथ भारत के रिश्ते आजादी के बाद शुरुआती दिनों में ही बने थे. 1949 में कूटनीतिक मान्यता के साथ रिश्तों की नींव डालने का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और ऑस्ट्रिया के चांसलर लिओपोल्ड फिग्ल को जाता है. भारत के लिए ऑस्ट्रिया मध्य यूरोपीय देशों के साथ रिश्ते की सीढ़ी रहा है. बहुत कम लोगों को याद होगा कि राउरकेला में जो स्टील के कारखाने लगे उसमें ऑस्ट्रिया की मदद भी शामिल थी. भारत ऑसट्रिया से स्टील, मैन्यूफैक्चरिंग तकनीक, रेलवे व ट्रांसपोर्ट का सामान खरीदता है तो ऑस्ट्रिया भारत से टेक्सटाइल्स, हैंडीक्राफ्ट, मसाले जैसे परंपरागत सामान खरीदने के अलावा आईटी उपकरण भी खरीदता है. दोनों का पारस्परिक कारोबार करीब 1.3 अरब यूरो का है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए डबल टैक्सेशन संधि और पूंजीनिवेश प्रोत्साहन संधि भी कर रखी है. 2015 से दोनों देशों के बीच सामाजिक बीमा संधि भी है.

इतने युवा सरकार प्रमुख

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें