1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वो बिग बी हैं तो मैं डबल बी हूं: शत्रुघ्न सिन्हा

२५ अप्रैल २०११

भारत में केबीसी के कोई मेजबान बने और उसकी तुलना अमिताभ से न हो भला ये कहां मुमकिन है. बिहारी बाबु यानी शत्रुघ्न सिन्हा जल्दी ही इस नए रूप में सामने आएंगे और कहते हैं अमिताभ की नकल बिल्कुल नहीं करेंगे.

तस्वीर: UNI

कई दशकों से शत्रुघ्न सिन्हा अपने खास अंदाज में डॉयलॉग की अदायगी के लिए जाने जाते रहे हैं. कॉमेडी और नकल करने वालों की कई पीढ़ियां उनके डॉयलॉग बोल बोल कर तालियां बटोरती रही है. इसी साल जून से भोजपुरी चैनल महुआ पर मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का भोजपुरी संस्करण शुरू होने जा रहा है जिसकी मेजबानी शत्रुघ्न सिन्हा करने जा रहे हैं.

तस्वीर: UNI

मेजबानी के मंच पर अमिताभ से तुलना के बारे में शत्रुघ्न कहते हैं, "अगर वो बिग बी हैं तो मैं डबल बी(बिहारी बाबु) हूं. मैं अमिताभ की नकल क्यों करूंगा. केबीसी की मेजबानी का उनका अपना अंदाज है और मैं अपने अंदाज में मेजबानी करूंगा. मैं यह दावा नहीं करता कि मैं उनसे बेहतर मेजबान हूं लेकिन मैं खुद को कम नहीं मानता. वह मेरे पुराने दोस्त और फिल्मी दुनिया के गौरव हैं."

तस्वीर: UNI

भारत में 2000 में शूरू हुआ केबीसी अमिताभ बच्चन की मनोरंजन की दुनिया में वापसी का जरिया बना और इसने उन्हें सुपरब्रांड के रूप में दोबारा स्थापित किया. इससे ठीक पहले वह अपनी पेशेवर जिंदगी में काफी बुरे दौर से गुजर रहे थे. अमिताभ की इस शो में लोकप्रियता दूसरे मेजबानों के लिए एक कड़ी परीक्षा रही है. यहां तक कि शाहरुख खान भी अमिताभ की लोकप्रियता के आंकड़े को नहीं छू पाए. शाहरुख ने इसके तीसरे संस्करण की मेजबानी की थी.

शत्रुघ्न सिन्हा अच्छी तरह से जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की शानदार मेजबानी की इस शो पर गहरी छाया है लेकिन उन्हें यकीन है कि उनका असली अंदाज और भोजपुरी दर्शकों से जुड़ाव इस शो को हिट कराएगा. बिहारी बाबु ने कहा, "चाहे फिल्म हो या टीवी प्रोग्राम मैंने कभी किसी की नकल नहीं की और हमेशा अपने अंदाज पर भरोसा किया. जहां तक तुलना की बात है तो इसका फैसला हमारे दर्शक करेंगे."

बॉलीवुड में इन दोनों दिग्गजों ने 70 के दशक में साथ काम किया है. दोस्ताना, शान, नसीब और काला पत्थर में इनकी जोड़ी काफी हिट रही. बिहारी बाबु इन दिनों जी जान से शो की मेजबानी के लिए रिहर्सल कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह इस शो में इसलिए शामिल हुए ताकि भोजपुरी भाषा को बढ़ावा मिल सके. शत्रुघ्न ने कहा, "यह भाषा देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद से ले कर लोक नायक जयप्रकाश नारायण और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर तक बोलते रहे हैं. मैं चाहता हूं कि इस कार्यक्रम के जरिए इस भाषा का और प्रसार हो."

भोजपुरी भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार में खूब बोली जाती है इसके अलावा गुयाना, फिजी, त्रिनिदाद, टोबैगो और मॉरिशस में भी भोजपुरी बोलने वालों की अच्छी खासी संख्या है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें