व्हाइट पेले के नाम से मशहूर ब्राजीलियाई फुटबॉलर जिको भारत में शुरू हो रही फुटबॉल की इंडियन सुपर लीग में गोआ की टीम को कोच करेंगे. लीग में भारत के उद्योगपतियों से लेकर कई नए पुराने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी जुड़ रहे हैं.
विज्ञापन
ब्राजीलियाई फुटबॉल स्टार रह चुके जिको बतौर खिलाड़ी तीन विश्व कप में हिस्सा ले चुके हैं और दुनिया भर की कई फुटबॉल टीमों के कोच रह चुके हैं. 12 अक्टूबर से शुरू हो रही इंडियन सुपर लीग 10 हफ्तों तक चलेगी. जिको इसमें गोआ की टीम को कोच करेंगे.
क्रिकेट के लिए दीवाने देश भारत में फुटबाल को लोकप्रिय बनाने की यह अपने आप में अब तक की सबसे बड़ी मुहिम है जिसे क्रिकेट की इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है.
गोआ फ्रैंचाइस के मुताबिक 1978 से 1986 तक विश्व कप मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिको ने इस करार पर रियो दे जनेरो में हस्ताक्षर किए. फ्रैंचाइस द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "एफसी गोआ इस बात पर गर्व महसूस करता है कि मशहूर पूर्व ब्राजीलियाई खिलाड़ी जिको इंडियन सुपर लीग में उनकी टीम को कोच करने के लिए तैयार हो गए हैं." टीम के मालिक गोआ के कुछ फुटबॉल प्रेमी उद्योगपति हैं. टीम के प्रतिनिधि जल्द ही ब्राजील जाएंगे जहां वे जिको को वीसा संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने में मदद करेंगे.
इससे पहले भी फुटबॉल जगत से कुछ बड़े नामों के इंडियन सुपर लीग में बतौर खिलाड़ी या बतौर कोच जुड़ने की खबरें आ चुकी हैं. इटली के स्टार स्ट्राइकर अलेसांद्रो डेल पियेरो दिल्ली डायनामोज की टीम के साथ जुड़ गए. डेल पियेरो आईएसएल के ब्रांड एम्बेसडर भी होंगे. इनके अलावा अन्य नाम हैं जर्मन फुटबॉलर मानुएल फ्रीडरिष, इंग्लैंड के गोलकीपर डेविड जेम्स और न्यू कासल यूनाइटेड के स्ट्राइकर माइकल चोपड़ा.
हाल में आई रैंकिंग के मुताबिक भारत फुटबॉल के मामले में फिलहाल दुनिया में 150वें स्थान पर है. फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने भारत को सोते हुए हाथी के रूप में संबोधित किया था. लेकिन भारत में ही फुटबॉल की इंग्लिश प्रीमियर लीग के चाहने वाले भी खूब हैं जो इसके मैच बड़े शौक से देखते हैं. टीमों के मालिक उम्मीद कर रहे हैं कि वे इंडियन सुपर लीग को क्रिकेट की आईपीएल की तरह लोकप्रिय बनाने में कामयाब होंगे.
एसएफ/एएम (एएफपी)
सबसे महंगे फुटबॉलर
यूरोप में गर्मियों के अंत के साथ क्लब फुटबॉल मुकाबले शुरू होते हैं. मुकाबले शुरू होने से पहले ट्रांसफर विंडो खुलती है. इस दौरान क्लब खिलाड़ियों को खरीद या बेच सकते हैं. एक नजर फुटबॉल जगत के 10 बड़े ट्रांसफरों पर.
तस्वीर: Adrian Dennis/AFP/Getty Images
गेरेथ बेल
बिजली की रफ्तार से दौड़ने वाले गेरेथ बेल ट्रांसफर फीस के लिहाज से दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं. 2013 में उन्हें स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड ने करीब 10 करोड़ यूरो में खरीदा. बेल स्कॉटलैंड के क्लब टॉटेनहेम हॉटस्पर से मैड्रिड आए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
बेल से पहले पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर थे. रोनाल्डो 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियाल मैड्रिड आए. इस प्रतिभाशाली स्ट्राइकर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रियाल ने 9.4 करोड़ यूरो चुकाए.
तस्वीर: FRANCISCO LEONG/AFP/Getty Images
लुइस सुआरेस
उरुग्वे के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज जितने बदनाम दांत काटने के लिए हैं, उतनी ही तारीफ वो अपने खेल से बटोरते हैं. लगातार तीन बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी बार्सिलोना ने इस सत्र में सुआरेस को 8.8 करोड़ यूरो में खरीदा. वह इंग्लिश क्लब लीवरपूल से बार्सिलोना पहुंचे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
खामेज रोड्रिगेज
वर्ल्ड कप से चमके कोलंबिया के स्टार अटैकिंग मिडफील्डर खामेज रोड्रिगेज के लिए रियाल मैड्रिड ने 7.95 करो़ड़ यूरो चुकाए. 2014 में वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट खामेज एएस मोनाको से मैड्रिड पहुंचे.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
आंखेल डी मारिया
इस वक्त दुनिया के बेहतरीन विंगरों में गिने जाने वाले अर्जेंटीना के आंखेल डी मारिया को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 7.5 करोड़ यूरो में खरीदा. 2013-14 में रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग जिताने वाले डी मारिया ने अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में भी बड़ी मदद की. चोट की वजह से नंबर 7 डी मारिया फाइनल नहीं खेल सके.
तस्वीर: Juan Mabromata/AFP/Getty Images
जिनेदिन जिदान
फुटबॉल का महान सितारा, दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर और फ्रांस के कप्तान रह चुके जिनेदिन जिदान को 2001 में रियाल मैड्रिड ने इटली के क्लब जुवेंटस से 7.5 करोड़ यूरो में खरीदा. 2006 के वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने वाले जिदान अब रियाल मैड्रिड के विशेष सलाहकार हैं.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo
स्लाटन इब्राहिमोविच
स्वीडन के स्ट्राइकर स्लाटन इब्राहिमोविच को 2009 में बार्सिलोना ने इटली के क्लब इंटर मिलान से 6.9 करोड़ यूरो में खरीदा. हालांकि इब्राहिमोविच बार्सिलोना के साथ लंबी पारी नहीं खेल सके. अकेले खेल को पलटने की क्षमता रखने वाला यह खिलाड़ी वापस मिलान लौट गया. अब वह फ्रेंच क्लब पेरिस सॉं जर्मां के लिए खेलते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
काका
2009 में रियाल मैड्रिड के ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर काका को 6.5 करोड़ यूरो में एसी मिलान से खरीदा. जबरदस्त खेल और शालीन व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध काका 2012-13 तक रियाल के लिए खेले. इसके बाद वह मिलान लौट गए. फिलहाल काका साओ पाउलो के लिए खेल रहे हैं.
तस्वीर: imago/Gribaudi/ImagePhoto
एडिन्सन कवानी
सुआरेस के जोड़ीदार और उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिन्सन कवानी को बीते साल पेरिस सॉं जर्मां ने 6.4 करोड़ यूरो में इटैलियन क्लब नैपोली से खरीदा. वह फ्रांसीसी क्लब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
तस्वीर: Getty Images
डाविड लुइज
घुंघराले बालों वाले ब्राजील के डाविड लुइस इस वक्त दुनिया के सबसे महंगे डिफेंडर हैं. उन्हें 2014 में पेरिस सॉं जर्मां ने 6.26 करोड़ यूरो में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खरीदा.