व्हाट्सऐप की डाटा और गोपनीयता नीति को हाईकोर्ट में चुनौती
१४ जनवरी २०२१
व्हाट्सऐप की डाटा और गोपनीयता नीति के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक आवेदन दिया गया है.
विज्ञापन
आवेदन में कहा गया है कि यह नीति भारत के नागरिकों की निजता के अधिकार का हनन करती है. वकील चैतन्य रोहिल्ला की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह नीति किसी भी व्यक्ति की ऑनलाइन गतिविधि में 360 डिग्री प्रोफाइल व्यू देती है.
इसके साथ ही याचिका में व्यक्ति की राइट टू प्राइवेसी का हवाला देते हुए कहा गया है कि इससे किसी भी व्यक्ति की निजी और व्यक्तिगत गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है और यह काम बिना किसी सरकारी निरीक्षण के किया जाता.
अन्य अनुरोधों के साथ ही याचिकाकर्ता ने व्हाट्सएप की ओर से नई नीति पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा, रोहिल्ला ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को एक दिशा-निर्देश देने की मांग की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्हाट्सऐप अपने उपयोगकर्ताओं (यूजर्स) के किसी भी डाटा को किसी तीसरे पक्ष या फेसबुक एवं उसकी कंपनियों के साथ किसी भी उद्देश्य के लिए साझा न करे.
याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि व्हाट्सऐप द्वारा उपयोगकर्ताओं के डाटा को तीसरे पक्ष और फेसबुक को साझा करना अपने आप में गैरकानूनी है क्योंकि व्हाट्सऐप केवल उन उद्देश्यों के लिए सूचना का उपयोग कर सकता है, जो यथोचित रूप से उस उद्देश्य से जुड़े हो, जिसके लिए सूचना दी गई थी.
व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आठ फरवरी से लागू होगी, जिसे स्वीकार न करने वाले यूजर्स आगे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. व्हाट्सऐप यूजर्स से पूछ रहा है कि या तो फेसबुक के साथ डाटा साझा करने के लिए अपनी सहमति दें या फिर आठ फरवरी के बाद वे ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा. अगर यूजर्स सेवा की नई शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वे ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
व्हाट्सऐप हम सब यूज करते हैं. उसमें कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको पता हों तो जिंदगी काफी आसान हो जाएगी. पेश हैं 10 ऐसी बातें...
तस्वीर: picture alliance/ZB/Pedersen
नीले टिक्स से छुटकारा पाएं
सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाकर रेड रिसिप्ट को डिसेबल कर दें. आप मैसेज पढ़ चुके हैं या नहीं, मेसेज भेजने वाले को पता नहीं चलेगा.
तस्वीर: Imago/R. Wölk
प्रोफाइल फोटो छिपाएं
अगर आप चाहते हैं कि अनजान लोग आपकी प्रोफाइफल फोटो न देख पाएं तो प्राइवेसी में जाकर प्रोफाइल फोटो में माई कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन चुनें.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y. Chiba
ग्रुप चैट को म्यूट करें
ग्रुप्स में भेजे जाने वाले मैसेज परेशान कर रहे हैं तो ग्रुप चैट पर टैप करें. ग्रुप इन्फो में जाएं म्यूट का ऑप्शन चुनें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/I. Wagner
कैलेंडर
व्हाट्सऐप कैलेंडर फीचर बहुत अच्छा है. आप कोई डेट टाइप कीजिए यह आपको कैलेंडर पर लिंक कर देगा. आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/HOCH ZWEI
दूसरों से मैसेज छिपाएं
सेटिंग्स में नोटिफिकेशन में जाएं और शो प्रीव्यू को ऑफ कर दें. इससे आपका फोन सामने होगा तो नोटिफिकेशन में सिर्फ नाम दिखेगा, मैसेज नहीं. तब आपका मैसेज कोई और नहीं देख पाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
टेक्स्ट को बोल्ड या आइटैलिक्स करें
व्हाट्सऐप मसेंजर फॉर्मैटिंग कर सकते हैं. बोल्ड करने के लिए टेक्स्ट को दो * के बीच में लिखें. जैसे कि *Hello*. आइटैलिक्स के लिए अंडरस्कोर का इस्तेमाल करें. जैसे _I am not coming_.
तस्वीर: DW/Brunsmann
लास्ट सीन छिपाएं
आपने कितनी देर पहले व्हाट्सऐप देखा, इससे आपकी प्राइवेसी डिस्टर्ब हो सकती है. इसे छिपाने के लिए सेटिंग्स में अकाउंट में जाएं. वहां से प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन को ऑफ कर दें.
तस्वीर: imago/Rüdiger Wölk
कैमरा रोल से इमेज हटाएं
व्हाट्सऐप के सारे फोटो आपके पर्सनल फोटो के साथ दिखने लगते हैं. उन्हें रोकने के iOS यूजर्स सेटिंग्स से चैट्स में जाएं. वहां से फोटो में और सेव इनकमिंग मीडिया को ऑफ कर दें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
एंड्रॉयड वाले
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्रक्रिया थोड़ी सी टेढ़ी है. sdcard/WhatsApp/Media में जाकर New पर टैप करें और फिर .nomeida नाम से एक फाइल क्रिएट करें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Skolimowska
व्हाट्सऐप को लॉक करें
एंड्रॉयड और विंडोज यूजर्स व्हाट्सऐप को पिन से लॉक कर सकते हैं. इसके लिए WhatsApp Locker ऐप इन्सटॉल करें.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Becker
कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप देखें
web.whatsapp.com खोलें. फिर अपने फोन पर व्हट्सऐप फॉर वेब ऑप्शन में जाएं. फोन से डेस्कटॉप पर खुला कोड स्कैन करें. आपका व्हाट्सऐप कनेक्ट हो जाएगा.