1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

व्हीलचेयर से लेकर रिएलिटी शो तक 'पुश गर्ल'

४ जून २०१२

उनका शरीर लकवाग्रस्त है. उन्हे सामान्य जिंदगी बिताने में दिक्कत होती है. लेकिन वो हार मानने को तैयार नहीं. अमेरिकी समाज में अब उनके नाम की चर्चा होने लगी है. उनकी जिंदगी पर आधारित एक रिएलिटी शो भी प्रसारित होने वाला है.

तस्वीर: Gina Sanders/Fotolia

अमेरिकी टेलीविजन के इतिहास में यह पहली बार है जब शारीरिक रूप से अक्षम किसी शख्स के ऊपर रिएलिटी शो दिखाया जाएगा. 14 एपिसोड का ये रिएलिटी शो लास एंजेलिस में रहने वाली 4 लड़कियों के बारे में है जो सोमवार से सनडैंस नाम के अमेरिकी चैनल पर प्रसारति होने वाला है.

एंजेला खूबसूरत मॉडल हैं. अटी डांसर हैं. टिफनी कपड़ों की डिजायनर है और मिया पेशे से ग्राफिक डिजायनर हैं. यूं तो इनकी जिंदगी में सब कुछ है. दोस्त, प्रेम और सुख सुविधाएं लेकिन इनके शरीर का कोई न कोई हिस्सा लकवाग्रस्त है. ये चारों लड़कियां शारिरिक रूप से अक्षम हैं. इनकी जिंदगी व्हीलचेयर पर गुजरती है. लोग इन्हे 'पुश गर्ल' के नाम से भी जानते हैं.

तस्वीर: AP

अपने बारे में बिना किसी दया भाव के चारों लड़कियां रिएलिटी शो के लिए तैयार भी हैं. इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे लास एंजेलिस की किसी आम लड़की की तरह ये शॉपिंग करने जाती हैं, लड़कों को साथ फ्लर्ट करती हैं, नाइट क्लब जाती हैं. और भविष्य के बारे में क्या सोचती हैं.

प्रोड्यूसर के कमरे में तैयार होने वाले और दूसरे तमाम रिएलिटी शो से हटकर ये शो इन चारों लड़कियों की जद्दोजहद के बारे में हैं. इस शो के निर्माता हैं गे रोजेन्थल. रोजेन्थल कहते है, "मैं व्हीलचेयर पर बैठने के लिए मजबूर हुए लोगों पर एक शो बनाना चाह रहा था फिर मेरी मुलाकात इन लड़कियों से मुलाकात हुई. और मैंने इन पर शो बनाने का फैसला किया. मुझे लगा कि मुझे इनकी कहानी दुनिया के सामने लानी चाहिए. जब आप इन लड़कियों की ऊर्जा देखते हैं तो आप खुद को इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रोक सकते."

29 साल की टिफनी एडम कहती हैं कि बहुत से लोग ये अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि शारीरिक रूप से अक्षम होकर जिंदगी गुजारना कैसा होता है. एडम 2000 में एक कार दुर्घटना के बाद लकवाग्रस्त हो गई थीं. एडम कहती हैं, "हम कैसे चलते हैं, हम कार में कैसे सवार होते हैं. हम नहाते कैसे हैं, हम शॉपिंग कैसे करते हैं, इन सबके बारे में लोग जानना चाहते हैं. लोग देखना चाहते हैं इसीलिए हमने ये रिएलिटी शो बनाने की इजाजत दी."

तस्वीर: mangostock - Fotolia.com

कुछ इसी तरह का हादसा एंजेला के साथ भी हुआ था. 37 साल की एंजेला रॉकवुड 2001 में हुए एक कार दुर्घटना के बाद से लकवाग्रस्त हो गईं. और तब से व्हीलचेयर पर ही अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. अब एक बार फिर वह अपना मॉडलिंग कैरियर शुरु करना चाहती हैं.

चैनल की जनरल मैनेजर सारा बरनेटे भी इस शो को लेकर खासी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि टीवी में इस तरह का शो कभी नहीं देखा गया. बरनेटे कहती हैं, "मुझे उम्मीद है कि इस शो को देखने के बाद व्हीलचेयर पर बैठने वालों के बारे में लोगों की राय बदलेगी."

वीडी/ओएसजे (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें