1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शंघाई ग्रां प्री जेंसन बटन के नाम

१८ अप्रैल २०१०

फॉर्मूला वन की शंघाई रेस मैकलैरन के जेंसन बटन ने जीत ली है. दूसरे स्थान पर मैकलैरन के ही लूविस हैमिल्टन पहुंचे हैं लेकिन रेड बुल के फेटेल से उनकी टक्कर हो गई. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.

बटन ने कहा, शंघाई की जीत है खासतस्वीर: AP

बटन मानते हैं कि शंघाई में जीत उनके लिए सबसे बड़ी जीत है. वह कहते हैं, "मौसम बहुत ही खराब था और सबसे अच्छी बात यह है कि हमारी रफ्तार अच्छी थी." 12वें स्थान से शुरुआत करने वाले बटन के साथी हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि वह रास्ते में रेड बुल के सेबास्टियन फेटेल से टकरा गए. अभी इस मामले की जांच चल रही है. इसी के बाद औपचारिक तौर पर दूसरे स्थान के विजेता घोषणा होगी.

उधर मर्सडीज़ के नीको रोज़बर्ग ने स्पेन के फेरनांदो आलोंसो को पीछे छोड़ा और तीसरे स्थान पर आए. आलोंसो को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. रेड बुल के फेटेल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा और वे छठे स्थान पर ही आ सके. इससे पहले मलेशिया ग्रां प्री फेटेल के नाम रही. लेकिन शंघाई के बारे में फेटेल का कहना है कि रेस में काफी अफरातफरी रही और उस हिसाब से छठा स्थान भी काफी अच्छा है. उन्हें इस बात का ज़रूर अफसोस है कि उनके प्रतिद्वंद्वी उनसे आगे निकल गए.

बटन के पास अब कुल 60 अंक है जबकि रोज़बर्ग के 50 और आलोंसो के पास 49 अंक हैं. शंघाई ग्रां प्री में में रूस के वितली पेत्रोव सांतवें स्थान पर रहे और उन्होंने मर्सडीज़ के शूमाखर और रेड बुल के मार्क वेबर को पीछे छोड़ दिया है. आगे की रेसों में इन पर भी निगाहे टिकी रहेंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें