1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शब्द तय करते हैं रिश्ते की उम्र

३ फ़रवरी २०११

दो लोगों का रिश्ता कितने दिन चलेगा? किन लोगों का रिश्ता ज्यादा लंबा चलेगा? इन सवालों के अमेरिकी शोधकर्ताओं ने अनूठे जवाब खोजे हैं. उनके मुताबिक किसी दंपती के संबंधों की सफलता का आधार उनके शब्द भी हो सकते हैं.

तस्वीर: picture-alliance / dpa

कॉलेज स्टूडेंट्स पर किए गए इस अध्ययन में पता चला कि जो जोड़े एक जैसी जबान बोलते हैं उनके साथ बने रहने की संभावना दूसरे लोगों के मुकाबले चार गुना ज्यादा होती है. इसकी वजह यह है कि उनके अंदर एक दूसरे से मिलने की इच्छा औरों के मुकाबले ज्यादा होती है.

टेक्सस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स पेनेबेकर शोध करने वाली इस टीम के प्रमुख हैं. वह बताते हैं, "हम लोगों के संबंधों का अनुमान खुद उन लोगों से ज्यादा लगा सकते हैं." साइकलॉजिकल साइंस नाम की पत्रिका में छपे इस अध्ययन में शब्दों को आधार बनाया गया. शोधकर्ताओं ने ऐसे शब्दों पर ध्यान दिया जो संज्ञा या क्रिया नहीं हैं. मसलन ए (a), बी (be), एनिथिंग (anything), दैट (that), विल (will), हिम (Him).

तस्वीर: Internationale Filmfestspiele Berlin

पेनेबेकर बताते हैं कि ये बहुत सामाजिक शब्द हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए कुशलता की जरूरत होती है. वह कहते हैं, "मिसाल के तौर पर अगर मैं किसी लेख के बारे में बात कर रहा हूं जो छपने वाला है, तो कुछ मिनटों बाद मैं उस लेख के लिए कोई शब्द प्रयोग करूंगा, जिससे हम दोनों समझ जाएंगे कि किस लेख की बात हो रही है."

इस अध्ययन में कॉलेज के छात्रों के 40 जोड़ों से बात की गई. इन जोड़ों ने एक दूसरे के साथ चार चार मिनट की स्पीड डेट की. इनकी बातचीत को रिकॉर्ड किया गया. पेनेबेकर के मुताबिक पता चला कि ये चुनिंदा शब्द किसी व्यक्ति की मानसिक स्थिति के बारे में बताने का बहुत सशक्त जरिया हैं. वह कहते हैं कि इन शब्दों के आधार पर आप बता सकते हैं कि दो लोग एक जैसी मानसिक स्थिति में हैं या नहीं.

अध्ययन के दूसरे हिस्से में पहले से ही डेटिंग कर रहे जोड़ों के बीच रोजाना भेजे जाने वाले संदेशों को आधार बनाया गया. संदेशों के जरिए हुई इस बातचीत का एक कंप्यूटर ने विश्लेषण किया और पता लगाया कि शब्दों और बातचीत का पैटर्न क्या रहा.

तस्वीर: Fotolia/Yuri Arcurs

पेनेबेकर बताते हैं कि इस विश्लेषण के आधार पर सटीक अनुमान लगाया जा सकता है कि कौन से जोड़े ज्यादा दिन तक साथ रहेंगे. वह कहते हैं कि लिखने और बोलने के अंदाज से इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किसी संबंध के सफल होने की संभावना कितनी है. पेनेबेकर ने कहा, "जितना लोगों का स्टाइल मिलता है, उनके रिश्ते की सफलता की संभावना उतनी ज्यादा है."

अध्ययन के तीन महीने बाद जब जांच की गई तो पता चला कि जिन जोड़ों का अंदाज एक जैसा था उनमें से 80 फीसदी अब भी डेटिंग कर रहे थे. इसके मुकाबले बातचीत के अलग अलग अंदाज वाले जोड़ों की डेटिंग का प्रतिशत सिर्फ 54 था.

पेनेबेकर कहते हैं कि ये शब्द और बातचीत रोजमर्रा की ऐसी सामान्य बातचीत है जिस पर लोग ध्यान ही नहीं देते. यानी आप फैसला करते नहीं हैं, यह तो आपके मुंह से निकल जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें