1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शरण की चाहत ने फ्लाइट में बैठाया

११ मार्च २०१४

चोरी के पासपोर्ट के सहारे मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट पर चढ़ने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान हो गई है. दोनों ईरान के युवक थे और एक जर्मनी में शरण लेना चाहता थे. मलेशिया पुलिस के मुताबिक आतंकवाद से उसका कोई संबंध नहीं है.

तस्वीर: Manan Vatsyayana/AFP/Getty Images

मलेशिया के पुलिस प्रमुख तान श्री खालिद तान श्री के मुताबिक इस बात का कोई सुराग नहीं मिला है कि ईरानी छात्र नूर मोहम्मद मेहरदाद किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था. पुलिस ने बताया कि 19 साल का वह ईरानी युवक शरण पाने के लिए जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर पहुंचना चाहता था. शनिवार को लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान में दो यात्री चुराये गए पासपोर्टों के सहारे चढ़े थे. दूसरे युवक की पहचान भी मेहरदाद के दोस्त और ईरानी नागरिक के रूप में हुई है. दोनों किसी तरह जर्मनी पहुंचना चाहते थे.

उधर विमान का मलबा खोज रहे जांचकर्ताओं को तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. कुआलालम्पुर से बीजिंग जा रही फ्लाइट एमएच370 में 239 लोग सवार थे. हादसा क्यों हुआ, ये जानने के लिए विमान का मलबा निकलना जरूरी है. विमान को आखिरी बार शनिवार तड़के रडार पर देखा गया था. तब वह मलेशिया के पूर्वी तट और वियतनाम के दक्षिणी तट के बीच में था.

नूर मोहम्मद मेहरदादतस्वीर: Reuters/Malaysian Police

विमान की कमान 33 साल से विमान उड़ा रहे पायलट और 2,800 घंटे का उड़ान अनुभव रखने वाले को-पायलट के हाथ में थी. पायलटों ने किसी भी तरह का आपात संदेश नहीं भेजा लेकिन 11,000 मीटर की ऊंचाई पर विमान अचानक गायब हो गया.

मलेशिया एयरलाइंस के ताजा बयान के मुताबिक अब खोजी दलों का ध्यान मलक्का जलडमरूमध्य पर है. यह जगह विमान के लापता होने वाले बिंदु के दूसरी तरफ है. मलेशियाई वायुसेना के प्रमुख का कहना है कि उनके रडार में जब विमान आखिरी बार आया तो वह यू-टर्न ले रहा था.

10 देशों के 40 विमान और जहाज लापता जहाज का मलबा ढूंढने में लगे हैं. अमेरिकी नौसेना ने दो जहाज भेजे हैं. एक जहाज में हेलीकॉप्टर और विमान भी हैं. अमेरिका का पी-3सी टोही विमान मलबे के छोटे छोटे टुकड़ों को भी खोज सकता है. लेकिन अब तक निराशा ही हाथ लगी है. शनिवार को समंदर में तैरता जो तेल दिखा वो लापता विमान का नहीं निकला. प्रयोगशाला में नमूनों के परीक्षण के बाद अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

सर्च एरिया तय करते अधिकारीतस्वीर: Reuters

अब जमीन पर भी विमान के मलबे की तलाश शुरू कर दी गई है. वियतनाम पीपल्स आर्मी के उप प्रमुख वो वान टुआन को आंशका है कि विमान घने जंगल या पहाड़ी इलाके में भी गिरा हो सकता है. सेना की टुकड़ियों को लाओस और कंबोडिया की सीमा से सटे इलाकों में भेजा गया है.

ओएसजे/एएम (एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें