1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शरद यादव पर चुनाव आयोग कदम उठाएः कांग्रेस

२६ अक्टूबर २०१०

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से जेडीयू नेता शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शरद यादव ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए. बिहार चुनावों में राहुल की रैलियों में भारी भी

कार्रवाई अनिश्चिततस्वीर: UNI

कांग्रेस की बिहार कमेटी के प्रवक्ता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा, "हम गांधी नेहरू परिवार पर यादव की टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना करते हैं. चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए और उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए."

बिहार की चुनाव रैलियों के दौरान शरद यादव ने राहुल गांधी और गांधी नेहरू परिवार पर शाब्दिक हमला करते हुए कहा कि राहुल को गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए. कांग्रेस ने शरद यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल की चुनावी रैलियों में बहुत लोगों के आने के कारण शरद यादव घबरा गए हैं. "ये बहुत ही सामान्य बात है कि जेडीयू अध्यक्ष राहुल गांधी की रैलियों में बढ़ते लोगों को देख परेशान हो गए हैं. वे अपना राजनीतिक संतुलन खो चुके हैं."

तस्वीर: UNI

शरद यादव ने कहा, "ये पंजे के निशान वाले ये लोग, ये देश और इस परिवार को, तुम्हारे परिवार को 50 साल मिले हैं. मोतीलाल, जवाहर लाल, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी. अब ये नए बबुआ आए हैं." और उन्होंने अपने भाषण में राहुल के हाथ हिलाने की नकल की. राहुल पर वार करते हुए उन्होंने कहा, "तू क्या जानता हैं, किसी ने कागज पर कुछ लिख दिया और तूने पढ़ दिया. तुम्हें उखाड़ कर गंगा में फेंक दिया जाना चाहिए था. लेकिन देश बदकिस्मत है. बीमार लोग हैं. लेकिन बीमार लोग हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः एम गोपालकृषणन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें