1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शराब के चलते साइमंड्स टीम से बाहर

४ जून २००९

मैदान के भीतर और बाहर विवादों में रहने वाले ऑस्ट्रेलिया के हरफ़नमौला खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स को ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप से वापस घर भेज दिया गया है. साइमंड्स पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर टीम के नियमों की अनदेखी की है.

टीम से हुए बाहरतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे. बड़ी मुश्किल से टीम में वापसी करने वाले साइमंड्स को टीम प्रबंधन ने नाराज़ होकर इंग्लैंड से वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है. साइमंड्स पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने शराब पीकर टीम के नियमों को तोड़ा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक साइंमड्स के ख़िलाफ़ अनुशासन के आधार पर कार्रवाई की गई है. गुरुवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सुदरलैंड ने एक प्रेस कान्फ़्रेंस में झिझकते हुए कहा कि शराब पीने और टीम के अन्य नियम तोड़ने के चलते साइमंड्स को घर भेजा गया है. सुदरलैंड ने कहा, ''साइमंड्स ने जो नियम तोडे़ हैं वह बहुत गंभीर नहीं हैं लेकिन ऐसा वह पहले भी कर चुके हैं. कड़े कदम उठाने के लिए ताज़ा हरकत काफ़ी है.''

33 साल के एंड्रयू साइमंड्स बीते साल भी टीम अनुशासन तोड़ने के मामले में बाहर हुए थे. उस वक़्त ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक अहम बैठक हो रही थी लेकिन साइमंड्स नदी किनारे मछली मारते ही रह गए. इस साल के शुरू में भी साइमंड्स एक रेडियो प्रोग्राम में शराब पीकर पहुंच गए और रेडियो के ज़रिए चयनकर्ताओं से ख़ुद की टीम में वापसी की ज़िद कर बैठे. इतना ही नहीं, 2005 में भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज़ सीरीज़ के दौरान साइमंड्स शराब के नशे में पाए गए थे और तब भी उन्हें वापस भेज दिया गया था. बहरहाल इन विवादों के बावजूद हाल ही में आईपीएल-2 के दौरान साइमंड्स की टीम में वापसी हुई थी.

लेकिन इस ताज़ा विवाद के बाद माना जा रहा है कि साइमंड्स का अंतरराष्ट्रीय करियर ख़तरे में पड़ सकता है. टीम के सीनियर खिलाड़ी भी साइमंड्स के रुख पर पहले भी नाराज़गी जता चुके हैं.


रिपोर्ट: रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें