1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'शरारती' होते हैं आईपीएल के खिलाड़ी

११ मई २०११

इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल एक चीयरलीडर्स ने कई सनसनीखेज खुलासे किए. उन्होंने कुछ क्रिकेटर्स को "शरारती" तक कह डाला है. इन खुलासों के बाद उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

तस्वीर: Fotoagentur UNI

दक्षिण अफ्रीका की एक चीयरलीडर को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस से हटा दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक 22 वर्षीय गैब्रिएला पास्कुआलोटो नाम की इस चीयरलीडर ने पर्दे के पीछे की बातें सार्वजनिक कर दी. जिसके बाद इसे दक्षिण अफ्रीका वापस भेज दिया गया. आईपीएल मैचों के दौरान छोटे छोटे कपड़ों में अपनी टीमों का हौसलाफ्जाई करने वाली लड़कियां आम बात है. पास्कालोटो ने कहा है कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सोच रही है जिसने एक अज्ञात क्रिकेटर की शिकायत पर उसे बाहर कर दिया. उस अज्ञात क्रिकेटर ने पास्कुआलोटो के ब्लॉग की शिकायत की थी.

पास्कुआलोटो कहती हैं कि " मैंने वही लिखा जो मैंने चीयरलीडर के तौर पर महसूस किया, लेकिन मैं अब कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है, मुझे लगता है कि छोटी और बेकार बात पर मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया." पास्कुआलोटो के मुताबिक इस घटना को पेशेवराना ढंग से नहीं लिया गया. अपने ब्लॉग में चीयरलीडर पास्कुआलोटो भारत में और मैच के बाद होनी वाली पार्टियों के बारे में लिखा है.

आईपीएल पार्टी में क्या होता है?

उनके मुताबिक " वे उनके देखे हुए सबसे बेकार और शरारती खिलाड़ी हैं". वह आगे लिखती है कि "आम तौर पर दिन के मैचों के बाद ही खास पार्टी होती हैं और रात में ही सब कुछ होता है. शराब बहती है, तेज म्यूजिक के साथ क्रिकेटर्स का आना जाना लगा रहता है.

उनके मुताबिक " असली मौजमस्ती तो वीआईपी कमरों में होती है, जहां खिलाड़ी और देर रात तक पार्टी करने वाले स्कैंडल कर सकते हैं ."

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रैम स्मिथ के बारे में लिखा है कि " ओह! स्मिथ, वो तो किसी के भी साथ फ्लर्ट कर सकते हैं.उनकी गर्लफ्रेंड पीछे से उनपर निगाह रखती है."

तस्वीर: AP

शरारती क्रिकेटर्स

पास्कुआलोटो ने अपने ब्लॉग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले एडेन ब्लिजार्ड और डेकन चार्जर्स टीम के खिलाड़ी डेन क्रिश्चियन के बारे में ब्लॉग पर लिखा है कि "ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मस्ती करते हैं, लेकिन वे शरारती भी होते हैं". भारत में दक्षिण अफ्रीका से चालीस चीयरलीडर्स आईपीएल के लिए गई हैं.

इस चीयरलीडर के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की शिकायत पर आईपीएल कमिश्नर चिरायु अमिन ने उसके मैनेजर से उसे देश वापस भेजने को कहा. पास्कुआलोटो के मुताबिक "मुझे सफाई का एक मौका नहीं दिया गया, मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो या फिर ड्रग्स ली हो."

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें