1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शर्मिला टैगोर के फैन हैं मार्टिन स्कॉरसीसी

३० अक्टूबर २०१०

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से हॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक मार्टिन स्कॉरसीसी मिले और बात की उनकी मां शर्मिला टैगोर की. स्कॉरसीसी तो टैगोर के बड़े फैन निकले.

शर्मिला टैगोरतस्वीर: UNI Pictures

सैफ अली खान मोरक्को के माराक्केश में थे. वहां हॉलीवुड के बड़े निर्देशकों में शुमार मार्टिन स्कॉरसीसी उनसे टकरा गए और लगे उनकी मां की तारीफें करने. स्कॉरसीसी ने बताया कि सत्यजित रे की फिल्मों में शर्मिला टैगोर का काम उन्हें बेहद पसंद आता है. शर्मिला टैगोर ने देवी और अपूर संसार जैसी फिल्मों में सत्यजित रे के साथ काम किया है.

महान फिल्मकार मार्टिन स्कॉरसीसीतस्वीर: 2010 Concorde Filmverleih GmbH

सैफ बताते हैं, "यह बहुत हैरान करने वाली बात थी. उन्होंने मुझे बताया कि वह सत्यजित रे की फिल्मों में मेरी मां का काम देखते हुए बड़े हुए हैं और उन्हें बहुत पसंद करते हैं. यह अद्भुत है क्योंकि स्कॉसीसी तो न्यूयॉर्क में बड़े हुए."

हालांकि सैफ नहीं मानते कि एक बड़ी एक्ट्रेस का बेटा होने का उन्हें उनके करियर में कोई फायदा हुआ. वह कहते हैं कि बॉलीवुड सच्चा लोकतंत्र है जहां सिर्फ प्रतिभा काम आती है. वह कहते हैं, "अगर हम सभी अपने माता पिता के पीछे चलते तो मैं क्रिकेटर बना होता. हमारा सबसे बड़ा स्टार शाहरुख खान तो किसी फिल्मी परिवार से नहीं है. बल्कि वह तो अपने परिवार के पहले इंसान हैं, जो फिल्म लाइन में आए. असल में यहां प्रतिभा काम आती है."

40 साल के सैफ अली खान आजकल अपनी फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग कर रहे हैं. भोपाल में बिताए अपने बचपन को भी सैफ बहुत याद करते हैं. वह कहते हैं, "मैं भोपाल और पटौदी के बीच बड़ा हुआ. तब वहां करने के लिए कुछ खास नहीं होता था. तब तो सिर्फ दूरदर्शन होता था. मैं कैसेट लाकर फिल्में देखा करता था और मुझे क्राइम थ्रिलर पसंद आती थीं. माफिया, सिसली के रहने वालों के गैंग. ये सब मुझे बेहद पसंद थे." सैफ की फिल्म एजेंट विनोद भी एक क्राइम थ्रिलर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें