1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शांति के लिए असद को मना लो आसमां

१८ अप्रैल २०१२

लहूलुहान सीरिया में हिंसा बंद करने की कमजोर अंतरराष्ट्रीय कोशिशों की नाकामी के बाद निजी स्तर पर मुहिम आकार लेने लगी है. कहीं वीडियो संदेश तो कहीं स्टॉप लिख लिख कर खूनखराबे पर उतारू लोगों का मन बदला जा रहा है.

तस्वीर: dapd

हजारों लोगों ने वीडियो संदेश के जरिए सीरिया की प्रथम महिला से शांति के समर्थन में आवाज बुलंद करने की मांग की है. यह वीडियो संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन और जर्मनी के राजदूतों की बीवियों ने बनाया है.

वीडियो में शीला लायल ग्रांट और हुबर्टा फॉन फॉस विटिष ने आसमां अल असद ने बड़ी अदब से आसमां अल असद से शांति के लिए खड़े होने और उनके पति राष्ट्रपति बशर अल असद के हाथों की जा रही क्रूर कार्रवाइयों के विरोध में बोलने की प्रार्थना की है. यूट्यूब पर इस वीडियो को जारी करने के एक घंटे के भीतर ही 13000 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा और ऑनलाइन फरियाद पर दस्तखत किए.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटिश राजदूत मार्क लायल ग्रांट की बीवी लायल ग्रांट ने कहा, "यह हुबर्टा और मेरे जरिए की गई एक निजी शुरुआत है जिसका सरकारों या संयुक्त राष्ट्र से कोई लेना देना नहीं. हमने इसे आज (मंगलवार) सुबह शुरू किया जिसके बाद से यह लगातार फैल रहा है. इससे पता चलता है कि दुनिया भर की अलग अलग देशों और अलग अलग काम से जुड़ी महिलाओं ने इसे समर्थन दिया है."

वीडियो में सीरिया की ग्लैमरस प्रथम महिला की कुछ तस्वीरें भी हैं और फिर उसके बाद पिछले 13 महीने से वहां चल रहे विद्रोह में मारे गए बच्चों की तस्वीरें हैं इसके साथ ही वीडियो में पीछे से कमेंट्री सुनाई देती है, "कुछ महिलाएं अपने स्टाइल का ख्याल रखती हैं और कुछ अपने लोगों का." 36 साल की आसमां असद लंदन में पैदा हुई हैं. साल 2000 में उनकी शादी बशर अल असद से हुई जो उसी साल राष्ट्पति बने.

आसमां के पेरिस के फैशन और डिजाइनर लेबल के प्रति प्रेम दुनिया भर में विख्यात है. हालांकि वीडियो में कहा गया है, "कुछ महिलाएं अपनी छवि के लिए संघर्ष करती हैं और कुछ अपने अस्तित्व के लिए. अपने पति का समर्थक होना बंद करिए. साथ में खड़ा होना बंद करिए. कोई आपकी छवि की परवाह नहीं करता, हम आपके काम की परवाह करते हैं." संयुक्त राष्ट्र में जर्मन राजदूत पीटर विटिष की बीवी फॉस विटिष ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "हम चाहते हैं कि दुनिया भर की महिलाएं आसमां अल असद को संदेश दें कि खून बहना बंद हो. हम चाहते हैं कि यह संदेश उन्हें एक मिसाल बना दे."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद हजारों की तादाद में कमेंट भी आए हैं. एक दर्शक ने लिखा है, "मिस्टर और मिसेज असद राक्षस हैं. वो बस इस वीडियो पर हंसेंगे तो भी इसे बनाने के लिए आपका शुक्रिया."

राष्ट्रपति असद के दिल तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए सीरिया के बाहर और लोग भी अपने अपने तरीके से मुहिम चला रहे हैं. फ्रांस की अभिनेत्री कैथरीन डेनेव्यू, फिल्म निर्देशक कोस्टा गावरास और फ्रांस के पूर्व विश्वकप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी लिलियान थुरम भी उन सितारों में हैं जिन्होंने अपनी तस्वीरें इसी तरह की एक और मुहिम के लिए दी हैं. पेरिस के मेयर बेरट्रांड डेलानोई ने एफिल टावर के सामने ट्रोकाडेरो प्लेस पर 200 लोगों के साथ मंगलवार को सीरिया के लिए व्हाइट वेव नाम से अभियान शुरू किया. इसमें इंटरनेशनल लीग ऑफ ह्यूमन राइट्स भी साथ दे रहा है. इस अभियान में लोग सफेद कपड़े पर "स्टॉप" लिख कर उसकी तस्वीरें इस खास मुहिम के लिए बनाई गई वेबसाइट पर लगा रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय कोशिशें अब तक रंग लाने में नाकाम रही हैं और सीरिया की जमीन पर लाल दरिया अब भी बह रहा है. मंगलवार को भी 77 लोगों ने अपनी जान गंवाई. युद्धविराम देखने गए संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों के मिशन और कमजोर शांति योजना का भविष्य फिलहाल बहुत उज्ज्वल नहीं दिख रहा.

एनआर/एजेए (डीपीए,एएफपी,एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें