शांति के लिए प्रस्ताव माना रूस और जॉर्जिया ने
१३ अगस्त २००८फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी सोमवार को जॉर्जिया में थे. उन्होंने कहा कि जॉर्जिया की संप्रभुता सुनिश्चित की जानी चाहिये. अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीसा राइस ने कहा कि जॉर्जिया संघर्षविराम के लिये राज़ी हो गया है लेकिन रूस को अपनी सैनिक कार्रवाई पूरी तरह रोकनी होगी और उन्होंने इसका आश्वासन भी दिया है.लेकिन अब सैनिक कार्रवाई तुरंत रोक दी जानी चाहिये ताकि विवादित इलाक़े से सेना हटाई जा सके.
उधर रूस में संयुक्त राष्ट्र के दूत विताली त्सुरकिन ने कहा कि छह सैद्धांतिक बिंदु जो कि सारकोज़ी और मेद्वेदेव ने पेश किये हैं. उनके मुताबिक जॉर्जियाई सेना दक्षिण ओसेतिया पर हमला नहीं करेंगी. रूसी सेना जैसे 6 अगस्त के पहले थी उस स्थिती में लौटेगी लेकिन रूसी शांति अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करेगें औऱ पहले की तरह सैनिक दक्षिणी ओसेतिया में बने रहेंगे.
रूसी नेताओं ने एक और शतरंजी चाल चली है. इससे पहले कि यूरोपीय संघ और उत्तर एटलांटिक संधि संगठन नाटो जॉर्जिया के साथ उसके झगड़े में बीच-बचाव शुरू कर पाते, रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने जॉर्जिया के विरुद्ध सैनिक कार्रवाई को रोक देने का आदेश दे दिया. जॉर्जिया के राष्ट्रपति से उन्होंने कहा कि वे अपनी कुर्सी ख़ाली करदें, उनसे कोई बातचीत नहीं हो सकती. बदले में जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिखाइस साकाश्विली ने भूतपूर्व सोवियत संघ का हिस्सा रहे देशों वाले राष्ट्रमंडल की सदस्यता त्याग देने की घोषणा कर दी.
नटकीय घटनाओं की इसी गहमागहमी के बीच फ़्रांस के राष्ट्रपति और यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष निकोला सार्कोज़ी यूरोपीय संघ की शांति योजना के साथ मंगलवार पूर्वान्ह रूसी नेताओं के साथ वार्ताओं के लिए मॉस्को पहुँचे. कुछ ही मिनट पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेद्वेदेव ने घोषणा की थी कि दक्षिणी ओसेतिया में तैनात रूसी शांतिरक्षक सैनिकों और स्थानीय जनता की सुरक्षा अब बहाल हो गयी है, इसलिए सैनिक कार्रवाई रोक दी गयी है. जॉर्जिया को मज़ा चखा दिया गया है, लेकिन यदि उसने पुनः दक्षिणी ओसेतिया में कुछ किया, तो सैनिक कार्रवाई भी पुनः शुरू हो सकती है.
रूस और फ्रांस के राष्ट्रपतियों ने अपनी वार्ता के बाद एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया. मेद्वेदेव ने यूरोपीय संघ की शांति योजना का स्वागत किया और कहा कि उसमें कुछ ऐसे अच्छे सिद्धांत हैं, जो वर्तमान नाटकीय स्थिति को हल करने में सहायक हो सकते हैं. इसी पत्रकार सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि रूस का जॉर्जिया में रहने का कोई इरादा नहीं है. उनका अपना मत है कि लड़ाई फ़िलहाल अस्थायी तौर पर रुकी हुई है.
इससे पहले रूसी विदेशमंत्री सेर्गेई लावरोव ने भी फ़िनलैंड के अपने समवर्ती स्तुब के साथ म़स्को में एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया था. उनका कहना थाः
"मैं यह बात झुठलाना नहीं चाहता कि हमारी नीति गंभीर रूप से बदलेगी, क्योंकि जॉर्जिया के नेताओं पर हमें कोई विश्वास नहीं रह गया है."
रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ की चार सूत्री संघर्ष विराम योजना में यह भी शामिल किया जाये कि जॉर्जिया अपने विद्रोही प्रदेशों अबख़ाज़िया और दक्षिणी ओसेतिया के विरुद्ध भविष्य में कोई बलप्रयोग नहीं करेगा. फ़िनलैंड के विदेशमंत्री ने इस संशोधन को संभव बताया. उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्होंने युद्ध से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था और पाया कि रूसी विमानों ने जॉर्जिया की राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और उसके गोरी शहर पर बंबारी की थी. उनके साथी फ्रांसीसी विदेशमंत्री ने दक्षिणी ओसेतिया के शरणार्थी शिविरों में हृदयविदारक दृश्य देखे. रूसी विदेशमंत्री ने इस पत्रकार सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया कि रूस दक्षिणी ओसेतिया और अबख़ाज़िया से अपने सैनिक नहीं हटायेगा और साकाश्विली से कोई बात भी नहीं करेगाः
"मैं नहीं समझता कि रूस साकाश्विली के साथ कोई बातचीत करना चाहेगा. उन्होंने परिणामों की चिंता किये बिना हमारे नागरिकों के साथ अपराध किया है."
इस बीच संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग ने बताया है कि रूस-जॉर्जिया संघर्ष क कारण एक लाख लोग शरणार्थी बने हैं. 30 हज़ार लोगों ने रूस के उत्तरी ओसेतिया में शरण ली है, बाक़ी जॉर्जिया में हैं. वहाँ का गोरी शहर 80 प्रतिशत ख़ाली हो गया है.