1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शांति वार्ता की तारीख नहीं तय कर पाए भारत-पाक

७ फ़रवरी २०११

भारत और पाकिस्तान शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए तारीख तय करने में नाकाम रहे. दोनों देशों के विदेश सचिवों ने मुलाकात की, जो भारत-पाक के बीच छह महीने में पहली उच्च स्तरीय वार्ता रही. पर इस दौरान कुछ हासिल नहीं हो पाया.

निरुपमा राव और सलमान बशीरतस्वीर: AP

भूटान की राजधानी थिम्पू में भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने पाकिस्तानी विदेश सचिव सलमान बशीर से मुलाकात की. ये दोनों यहां क्षेत्रीय विकास पर दक्षिण एशियाई एसोसिएशन की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं. बातचीत भी इसी सम्मेलन के हाशिए पर हुई.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया, "विदेश सचिवों के बीच महत्वपूर्ण और उपयोगी बातचीत हुई. उन्होंने इस बात पर रजामंदी जताई कि भारत और पाकिस्तान को आपसी मुद्दे सुलझाने के लिए बातचीत करने की जरूरत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बातचीत को आगे बढ़ाने की जरूरत है."

हालांकि भारतीय मीडिया का कहना है कि दोनों देशों के बीच शांति बातचीत आगे बढ़ाने के लिए किसी तारीख पर रजामंदी नहीं बन पाई. मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत रुकी हुई है. इससे पहले दोनों देशों में चार साल तक शांति समझौते पर बातचीत होती रही.

मुंबई हमलों के बाद दोनों पक्षों ने शांति वार्ता बहाल करने की कोशिश की लेकिन इसमें कोई कामयाबी नहीं मिल पाई. पिछले साल जुलाई में जब भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की पाकिस्तान में बैठक हुई, तो यह बेहद तल्खी के साथ खत्म हुई.

भारत का आरोप है कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के मास्टर माइंड को सजा नहीं दे रहा है, पाकिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है और कहता है कि उसने सात लोगों को आरोपी बनाया है और मुकदमा चल रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत की वजह से बातचीत रुकी हुई है.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें