1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाइनी को राहत, पीड़ित ने कहा नहीं हुआ रेप

८ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा पर बलात्कार के आरोपों वाले मामले में शिकायत करने वाली नौकरानी ने पलटा खाया है और बलात्कार के आरोप वापस ले लिये हैं. उसने कहा है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ.

शाइनी आहूजातस्वीर: UNI

शाइनी आहूजा के यहां काम करने वाली 20 वर्षीय लड़की 3 सितंबर को अदालत के सामने पेश हुई और उसने कहा कि उसके साथ शाइनी ने कभी बलात्कार नहीं किया. उसने अदालत से कहा कि रेप की शिकायत उसने उस महिला के कहने पर दर्ज कराई जिसने उसे शाइनी आहूजा के यहां नौकरानी का काम दिलवाया था.

पुलिस हिरासत मेंतस्वीर: UNI

पिछले साल जून में इस लड़की ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ अभिनेता ने अपने घर पर बलात्कार किया. उसके बाद शाइनी आहूजा को 14 जून को गिरफ्तार कर लिया गया और 3 महीने बाद जमानत पर रिहा किया गया.

सरकारी वकील काशीनाथ दिघे ने बताया है, "3 सितंबर को पीड़ित महिला ने कोर्ट में आहूजा की शिनाख्त की और कहा कि वह उसके घर में नौकरानी का काम करती थी. घटना के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि यह कभी नहीं हुआ और उसके साथ कभी बलात्कार नहीं हुआ." इसके बाद कोर्ट ने उसे होस्टाइल घोषित कर दिया है. सरकारी वकील का कहना है कि यदि अदालत सही समझे तो उसे अदालत से झूठ बोलने के आरोप में सजा दी जा सकती है.

पीड़ित के अपने बयान से पलट जाने के बावजूद मुकदमा जारी रहेगा और सरकारी पक्ष 12 लोगों की गवाही के अलावा फोरेंसिक रिपोर्ट और दूसरे दस्तावेजी सबूत देना जारी रखेगा. सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर है. पुलिस ने अपने 109 पेज वाले अभियोगपत्र में 37 वर्षीय शाइनी आहूजा पर बलात्कार और गलत ढंग से बंद रखने का आरोप लगाया है. शाइनी ने कहा है कि उसे गलत ढंग से फंसाया गया है और वह निर्दोष है. अपराध साबित होने पर आहूजा को अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है.

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें