1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शादी करने पर 343 करोड़

२८ सितम्बर २०१२

ऐसा अधिकतर फिल्मों में देखा जाता है. लोग इसे देख कर हंस लेते हैं और कुछ देर के लिए जिंदगी की संजीदगियों को भूल जाते हैं. लेकिन हांगकांग के रईस उद्योगपति ने अपनी बेटी की शादी के लिए विज्ञापन दिया.

तस्वीर: AP

चीन के सेसिल चाओ ने इश्तेहार दिया है कि जो भी व्यक्ति उनकी बेटी का दिल जीत लेगा और उसे शादी के लिए मना लेगा वह उसे 6.5 करोड़ डॉलर यानी 343 रुपये का इनाम देंगे. जाहिर सी बात है इश्तेहार देने के फौरन बाद दुनिया भर के लड़कों ने उनकी बेटी गीगी से शादी करने के लिए अर्जी देनी शुरू कर दी है.

चाओ एक ही दिन में बेटी के लिए 100 उम्मीदवार आवेदन जमा करने में कामयाब हो गए हैं. 'चाइना मॉर्निंग पोस्ट' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, "लोग मुझे चिट्ठियां भेज रहे हैं, ईमेल और फैक्स से भी संपर्क कर रहे हैं. मैं उन सब को पढ़ने का समय नहीं निकाल पाया हूं. मुझे गीगी से इस बारे में बात करनी होगी." गीगी के पिता जी अब तक की प्रतिक्रियाओं से काफी खुश हैं, "कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने लिखा है कि उन्हें मेरा पैसा नहीं चाहिए, बल्कि वे बस मेरी बेटी को जानना चाहते हैं."

दरअसल मामला यह है कि गीगी समलैंगिक हैं. रिपोर्टों के अनुसार उनका सात साल से एक लड़की के साथ संबंध है और उन्होंने इसी साल फ्रांस में उस से शादी भी की. हालांकि चाओ इसे केवल अफवाह बताते हैं. हांगकांग में समलैंगिक शादियों को मान्यता नहीं है. हालांकि 1991 से वहां समलैंगिकता को अपराध नहीं माना जाता. ऐसे में गीगी ने अगर फ्रांस में शादी की भी तब भी वह चीन के कानून के अनुसार शादीशुदा नहीं मानी जाएंगी.

गीगी पिता की इस हरकत से परेशान हैं. उनके रिश्ते की खबर केवल चीन तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत तक पहुंच चुकी है. ऐसे में गीगी थोड़ी शांति चाहती हैं, "मैं बस उम्मीद कर रही हूं कि यह सब किसी तरह खत्म हो जाए ताकि मैं चैन से जी सकू."

गीगी को चैन मिले न मिले, वह कम से कम अपने लिए आए रिश्तों को देख कर और प्रेम पत्रों को पढ़ कर थोड़ा मजा तो ले ही सकती हैं. फ्रांस के एक व्यक्ति ने लिखा है, "मैं इस बात को ले कर बेहद संजीदा हूं और मर्द होने के बावजूद मुझे लगता है कि मैं इस लड़की को खुश रख सकता हूं. मैं लड़कियों जितना ही नरमदिल हूं." एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है, "मैं इनकी बेटी का दिल जीत लूंगा और उस से शादी कर के ही रहूंगा और मेरी आया जो कि ब्राजील की एक मॉडल है वह इस काम में मेरा साथ देगी."

वैसे चाओ के लिए यह केवल सुर्खियां बटोरने का एक मौका भी हो सकता है. हांगकांग के प्लेबॉय की हैसियत रखने वाले चाओ को आए दिन नई गर्लफ्रेंड के साथ पार्टियों में देखा जाता है. एक इंटरव्यू में तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह दस हजार महिलाओं के साथ संबंध रख चुके हैं.

आईबी/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें