1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शादी का सुरूर चढ़ना अभी बाकी हैः विवेक

२१ अक्टूबर २०१०

हफ्ते भर बाद विवेक ओबेरॉय की जिंदगी बदलने वाली है. वह शादी करने वाले हैं. लेकिन विवेक इन दिनों अपनी फिल्म रक्त चरित्र के प्रमोशन में ही बिजी है. इसलिए उन पर शादी का सुरूर चढ़ना अभी बाकी है.

रक्त चरित्र के प्रमोशन में बिजीतस्वीर: UNI

विवेक बैंगलोर में 29 अक्टूबर को प्रियंका अल्वा से शादी करने जा रहे हैं. यानी अपनी फिल्म रक्त चरित्र की रिलीज से ठीक एक हफ्ता बाद विवेक शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. विवेक का कहना है कि उन्हें शादी और फिल्म की रिलीज, दोनों का बेसब्री से इंतजार है.

विवेक कहते हैं, "अभी तो मेरे दिमाग पर रक्त चरित्र ही सवार है. शादी के लिए किसी तरह की खरीददारी नहीं कर पाया हूं. परिवार ही यह सब कर रहा है. मैं कुछ दिन में शादीशुदा हो जाऊंगा: लेकिन मुझ पर अभी इसका सुरूर चढ़ना बाकी है. एक बार फिल्म रिलीज हो जाए तो फिर मैं शादी को समर्पित हो जाऊंगा."

विवेक बताते हैं कि उनकी होने वाली जीवन साथी ने लंदन से बिजनैस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और वह फिल्म प्रमोशन के सिलसिले में विवेक की व्यस्तता को बखूबी समझती हैं. वह कहते हैं, "प्रियंका बहुत ही समझदार है और हमेशा साथ देती हैं. वह बहुत प्यारी लड़की है और मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं कर्नाटक का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह मुझे अपनी सबसे सुंदर लड़की दे रहा है."

शादी के बारे में ज्यादा पूछे जाने पर विवेक कहते हैं, "शादी शानदार तरीके से होगी, लेकिन बहुत निजी होगी. इसके बाद मुंबई में दोस्तों और रिश्तेदारों को एक पार्टी दी जाएगी." विवेक इन दिनों रक्त चरित्र के प्रमोशन में ही बिजी है जिसमें वह असल जिंदगी के एक किरदार को निभा रहे हैं. निर्देशक राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में विवेक आंध्र प्रदेश के एक राजनेता परिताला रवि का भूमिका निभा रहे हैं जिनकी हत्या कर दी गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें