"शायद ही कोई ऐसी लड़की हो, जिससे कभी छेड़छाड़ न हुई हो"
शोभा शमी
१६ अक्टूबर २०१७
महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के खिलाफ एक कैंपेन में दुनियाभर की हजारों लड़कियों ने ट्विटर पर #MeToo हैशटैग से ट्वीट किये. पढ़िए अमेरिका से शुरू हुये इस ट्रेंड में दुनिया भर की महिलाएं क्या प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.
विज्ञापन
ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर हार्वे वाइनश्टीन पर 20 से ज्यादा अभिनेत्रियों और मॉडलों ने यौन हमले का आरोप लगाया. इसके अलावा एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया कि दिल्ली समेत दुनिया के तमाम महानगर महिलाओं के लिए किस कदर असुरक्षित हैं.
इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी एक्ट्रेस एलीसा मिलानो ने ट्विटर पर लिखा कि अगर आप भी कभी यौन उत्नीड़न का शिकार हुये हैं तो #MeToo ट्वीट करिये. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो सारी महिलाएं जो कभी यौन हमले का शिकार हुई हैं, अगर #MeToo लिखें तो शायद लोगों को समझ आएगा कि यह परेशानी दरअसल कितनी भयानक है. उनके इस ट्वीट के बाद हजारों लड़कियों और लड़कों ने #MeToo ट्वीट किया.
ट्विटर के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी लोगों ने #MeToo के सपोर्ट में पोस्ट लिखीं. एलीसा के ट्वीट के बाद एक्स मैन फिल्म की अभिनेत्री एना पैक्विन ने भी ट्वीट किया.
ब्रिटेन की लेबर पार्टी की संसद सदस्य स्टेला क्रीजी ने भी ट्विटर पर #MeToo ट्वीट किया.
अमेरिका से शुरू हुये इस कैंपेन में पूरी दुनिया के लोगों ने हिस्सा लिया. भारत से इस ट्रेंड में हजारों ट्वीट किये गये. महिमा कौल ने ट्विटर पर लिखा कि घूरने, भद्दे कमेंट्स से लेकर अनजान लोगों के छूने तक ऐसा कितनी बार हुआ है जब उन्हें इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है.
शोनाली श्रॉफ ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे शक है कि शायद ही कोई महिला इतनी किस्मत वाली होगी जिसने जीवन में कभी इस तरह की घटना का सामना ना किया हो.
परवीन अग्निहोत्री ने ट्विटर पर लिखा कि यह कितनी अच्छी बात है कि यौन उत्पीड़न की इतनी पीड़ित सामने आ रही हैं और अपनी बातें बता रही हैं लेकिन यह कितना दुखद है कि हमारे आसपास इतनी सारी कहानियां हैं.
घाना की जेमेलिया ने ट्विटर पर लिखा कि #MeToo हैशटैग को देखा जाना चाहिए क्योंकि हजारों लड़कियां अपने यौन उत्पीड़न की कहानियां बना नहीं सकती हैं!
दिल्ली दुनिया का सबसे भयानक महानगर
थॉम्पसन रॉयटर्स फॉउंडेशन के एक सर्वे में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मामलों में दिल्ली दुनिया के सबसे खराब महानगरों के तौर पर सामने आया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Rahj
खतरनाक शहर
जून से जुलाई 2017 के बीच दुनिया के 19 महानगरों में यह सर्वे कराया गया था. दिल्ली में हुये निर्भया गैंगरेप की पांचवी बरसी से ठीक दो महीने पहले एक बार फिर सामने आया है कि दिल्ली महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक शहर है.
तस्वीर: picture alliance / AA
चौथा स्थान
दिल्ली दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला दूसरा सबसे बड़ा महानगर है. इसकी आबादी लगभग 2 करोड़ 60 लाख है. इस सर्वे में बलात्कार, यौन अपराधों और उत्पीड़न के मामलों में दिल्ली को बेहद खराब स्थान मिला. नतीजों में दिल्ली दुनिया का चौथा सबसे भयानक महानगर साबित हुआ.
तस्वीर: Getty Images
बांग्लादेश से भी पिछड़ा
महिलाओं की सुरक्षा के मामले में दिल्ली की स्थिति बांग्लादेश के ढाका से भी बदतर निकली. सर्वे के नतीजों में ढाका को सातवां स्थान मिला वहीं लाओस को आठवां स्थान मिला .
तस्वीर: Getty Images
सबसे खतरनाक शहर
इस लिस्ट में दुनिया का सबसे खतरनाक शहर के तौर पर मिस्र के काहिरा का नाम सामने आया. वहीं महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मामलों में पाकिस्तान का कराची शहर दुनिया का दूसरा सबसे भयानक महानगर साबित हुआ.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma
आर्थिक मामलों में भी खराब
महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के मामलों के अलावा आर्थिक स्त्रोत जैसे शिक्षा, जमीन में हिस्सा, बैंक अकाउंट आदि में भी महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर भी दिल्ली को नीचे से तीसरा स्थान मिला. इस सूची में लंदन सबसे बेहतरीन अंकों के साथ पहले पायदान पर रहा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Maqbool
स्वास्थ्य के मामले में भी बुरी हालत
दिल्ली की मातृ मृत्यु दर पर नियंत्रण सहित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महिलाओं की पहुंच को लेकर भी स्थिति खराब है. दिल्ली फिर से नीचे से पांचवें स्थान पर है, जो लाओस से भी नीचे है, जबकि लंदन एक बार फिर शीर्ष पर रहा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
सबसे सुरक्षित शहर
महिलाओँ के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों के खतरों के मामले में टोक्यो सबसे सुरक्षित शहर के तौर पर सामने आया. दिल्ली की तुलना में यौन अपराधों के मामले में पाकिस्तान के कराची शहर को बेहतर माना गया.