1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शारापोवा ने जीता खिताब

महेश झा२६ जनवरी २००८

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फ़ाइनल में रूस की मारिया शारापोवा ने सर्बिया की एना इवानोविच को हरा कर खिताब जीत लिया है जबकि भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी मिश्रित युगल के फ़ाइनल में पहुँच गई है.

शारापोवा का पहला ग्रैंड स्लैम
शारापोवा का पहला ग्रैंड स्लैमतस्वीर: AP

20 वर्षीया शारापोवा ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है. फ़ाइनल में उन्होंने अपने से सात महीने छोटी एना इवानोविच को 7-5 और 6-3 से हरा दिया. 2004 में विंवलडन और 2006 में अमेरिकी ओपन के बाद यह उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इस हार के बावजूद इवानोविच विश्व रैंकिन में बलेजियम की जस्टिन हेनिन के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच जाएंगी.

भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की ग़ैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुक्रवार को आठवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की नताली डेची व इस्त्राइल के एंडी राम की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया.

खिताब के लिए अब सानिया व भूपति की टक्कर पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की सुन तिएनतिन व सर्बिया के निनाद जिमोनजिच की जोड़ी से होगी. इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की यान जी और बहामा के मार्क नोएल्स की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-5, 10-6 से शिकस्त दी.

भूपति व सानिया ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में जोड़ी बनाई है और अपने पहले ही प्रयास में वे फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. भूपति अब तक युगल व मिश्रित युगल में कुल मिलाकर दस ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं और अब उनके लिए सानिया के साथ मिलकर एक और खिताब जीतने का मौका है.

भूपति के ही मार्गदर्शन में पेशेवर टेनिस में कदम रखने वाली सानिया के लिए ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का यह पहला अवसर है. वैसे सानिया इससे पहले जूनियर वर्ग में विंबलडन खिताब जीत चुकी है।

टूर्नामेंट के महिला युगल खिताब उक्रेन की बोंदारेको बहनों एलोना व कैटरीना ने जीता. एलोना व कैटरीना की गैर वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में इस्त्राइल की शहर पीर व बेलारूस की विक्टोरिया अजारेका की 12वीं नम्बर की जोड़ी को 2-6, 6-1, 6-4 से हराया.

पुरुषों के एकल फ़ाइनल में सर्बिया के नोवाक योकोविच की टक्कर गैरवरीय फ्रांसीसी खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा से होगी, जिन्होंने सेमीफाइनल में दूसरे नम्बर के स्पेनी खिलाड़ी राफेल नडाल को हराया.

1998 के बाद टूर्नामेंट में यह पहला मौका होगा जब दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला जाएगा, जिन्होंने अभी तक कोई भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें