1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के और वोल्फ्सबुर्ग को झटका, दोनों हारे

२८ अगस्त २०१०

शाल्के04 और 2009 में बुंडेसलीगा की चैंपियन रही वोल्फ्सबुर्ग की टीम को शनिवार के मैचों में करारा झटका लगा. उन्हें हैनोवर96 ने और माइन्ज05 ने हराया. बुंडेसलीगा में अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है शाल्के की टीम.

वोल्फ्सबुर्ग को करारी माततस्वीर: AP

शाल्के 04 को हैनोवर ने 2-1 से हराया जबकि माइन्ज ने वोल्फ्सबुर्ग को करारा झटका दिया और उसे 4-3 से हरा दिया.

शाल्के दो में से अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है. उधर 2009 में चैंपियन रही वोल्फ्सबुर्ग की टीम को भी मुंह की खानी पड़ी. पहले हाफ में वोल्फ्सबुर्ग 3-0 से आगे था. शायद उन्हें लगा कि वे जीत ही जाएंगे लेकिन दूसरे हाफ में खेल का रुख माइन्ज ने बदल दिया. पिछली बुंडेसलीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले एडिन त्सेको और डिएगो ने गोल किए. विजयी गोल खेल खत्म होने के पांच मिनट पहले एडम ज़ालान ने किया. शुक्रवार को बायर्न म्यूनिख काइज़र्सलाउटर्न से 2-0 से हार गई.

शनिवार को काइज़र्सलाउटर्न, माइन्ज़, हैम्बर्ग और हैनोवर सभी दो मैच खेल कर 6-6 अंक हासिल कर चुके हैं. शाल्के की तरफ से पहला गोल मोरित्स श्टॉपलकांप ने करने की कोशिश की जो गोल पोस्ट से टकरा कर बाहर आ गया लेकिन 49वें मिनट में अब्दलाउ ने गोल किया. मैच के बाद मागाथ ने कहा, "हम अपनी लय को कायम नहीं रख सके. गोल होने के कारण हम असुरक्षित हो गए जिसके कारण और गोल हुए. हमें अपनी रक्षा पंक्ति को और लय में लाना होगा."

स्टीव मेक्लारेन की वोल्फ्सबुर्ग पहले हाफ में शानदार खेल रही थी. 24वें और 27वें मिनट में त्सेको ने लगातार दो गोल किए. फिर 30वें मिनट में डिएगो ने एक गोल किया. पहले हाफ में माइन्ज सिर्फ एक गोल कर पाया. लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार खेल दिखाया और तीन और गोल दाग दिए. इस तरह मैच पर उसने 4-3 से कब्जा कर लिया.

शाल्के और वोल्फ्सबुर्ग दोनों के ही शून्य अंक हैं. कोलोन और फ्रैंकफर्ट के भी यही हाल हैं. शनिवार को ये दोनो टीमें भी मैच हार गईं. हैम्बर्ग ने फ्रैंकफर्ट को 3-1 से हराया तो कोलोन ब्रेमन से 4-2 से हारी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें