1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के के सितम से कराह उठा कोलोन

२९ जनवरी २०१२

घबराई हुई टीम वोल्फसबुर्ग को 2-0 से हराते हुए बॉर्यन म्यूनिख जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा की चोटी पर बरकरार है. चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड भी बायर्न का पीछा करने की कोशिश कर रहा है. वहीं कोलोन की हालत दयनीय बनी हुई है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

शाल्के 04 ने अपने नाम के मुताबिक कोलोन के खिलाफ चार गोल ठोंके. शाल्के के फॉरवर्ड और मिडफील्डरों ने कोलोन के कमजोर डिफेंस का भरपूर फायदा उठाया. गेंद जब जब कोलोन के गोल पोस्ट के आस पास पहुंची, कोलोन की रक्षापंक्ति शाल्के के लिए सुराख बनाती गई.

ऐसा नहीं था कि कोलोन को गोल दागने के मौके नहीं मिले. जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी लुकास पोडोल्स्की से सजी कोलोन की टीम ने शानदार मौकों को लात मारकर गोलपोस्ट से बाहर फेंक दिया. खुद पोडोल्स्की ने लड्डू जैसा मौका गंवाया. शाल्के के गोलपोस्ट के सामने पोडोल्स्की को क्लियर गेंद मिली लेकिन शॉट गोलपोस्ट के कई फुट ऊपर चला गया.

बायर्न की फीकी जीततस्वीर: dapd

दूसरे मुकाबलों में बाकी टीमों ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन किया. नबंर वन टीम बायर्न म्यूनिख ने वोल्फ्सबुर्ग को 2-0 से हराया. करीब 60 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ था. इस दौरान वोल्फ्सबुर्ग को लगातार यह लग रहा था कि अब बायर्न तूफान बनकर टूटेगा, अब वे तेज खेलेंगे. यही हुआ भी. पहला गोल पांच मीटर की दूरी से गोमेज ने मारा. अतिरिक्त समय में बायर्न के लिए खेलने वाले हॉलैंड के स्ट्राइकर आर्यन रोबेन ने दागा. बायर्न के प्रशंसकों को इनते कम अंतर से जीत की उम्मीद नहीं थी लेकिन पिछले हफ्ते म्यून्चेनग्लाडबाख से मिली अप्रत्याशित हार के बाद बायर्न ने बेहद चौकसी के साथ यह मैच खेला.

तीसरे मुकाबले में बोरुसिया डॉर्टमुंड ने हॉफेनहाइम को 3-1 से हाराया. जापानी स्ट्राकर शिन्जी कागवा के दो गोलों की मदद से डॉर्टमुंड ने जीत दर्ज की. जीत के साथ डॉर्टमुंड लगातार बायर्न से पहला स्थान छीनने की कोशिश में एक कदम और आगे बढ़ गया. कागवा कहते हैं डॉर्टमुंड का पूरा ध्यान अपने खिताब की रक्षा करने पर लगा हुआ है.

फिलहाल बायर्न, डॉर्टमुंड और शाल्के, तीनों ही टीमों के 40-40 अंक हैं. गोल अंतर की वजह से बायर्न पहले नंबर पर बना हुआ है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें