1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के को शिकस्त दे मैनचेस्टर यूनाइटेड फाइनल में

५ मई २०११

बुधवार शाम मैनचेस्टर ने ट्रैफोर्ड के मैदान पर जर्मन टीम शाल्के 04 को शिकस्त दे कर चैम्पियंस लीग के फाइनल तक का सफर तय कर लिया. खिताबी भिड़ंत के लिए बार्सिलोना पहले ही पहुंच चुका है फाइनल तक. आखिरी जंग 28 मई को.

तस्वीर: AP

दूसरे हाफ में एंडरसन के बूटों से निकले दो गोल और पहले हाफ में अंटोनियो वैलेंसिया और डैरन गिब्सन की शानदार कोशिशों ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीत दिलाई और टीम अब चैम्पियंस लीग के फाइनल में है. मैनचेस्टर यूनाइटेड पिछले चार सीजन में तीसरी बार फाइनल तक पहुंचा है. टीम को चार बार चैम्पियंस लीग के फाइनल तक पहुंचाने वाले एलेक्स फर्ग्यूसन ने सेमीफाइनल के दूसरे लेग के लिए टीम में नौ बदलाव किए थे.

शाल्के की हालत शुरू से ही खराब रही हालांकि खोसे मानुएल जुरादो ने 35वें मिनट में सांत्वना दिलाने वाला एक गोल जरूर किया. मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए यह मैच एक तरह से शो मैच ही था और उन्होंने चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

4-1 से शानदार जीत मैनयूतस्वीर: dapd

वेम्बले में मैनचेस्टर

मैनचेस्टर की जनता मैच के बीच में ही जोश से चिल्लाने लगी, "हम लोग वेम्बले जा रहे हैं." वेम्बले के मैदान पर ही चैम्पियंस लीग का फाइनल खेला जाना है. यह नारे तब लगे जब गिब्सन ने वैलेंसिया के लंबे पास को 26वें मिनट में ही एक शानदार गोल में तब्दील कर दिया. शाल्के की उम्मीदों पर इस गोल ने पलीता लगाया और अभी वह संभल भी नहीं पाए थे कि पांच मिनट के भीतर ही मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दूसरा गोल कर दिया.

हालांकि इन दो गोलों के साथ जोश के बारूद पर सवार मैनचेस्टर यूनाइटेड आराम की मुद्रा में आती इससे पहले ही उनका ध्यान टूटा जिसका फायदा संघर्ष करते शाल्के ने उठाया. 35वें मिनट में जुरादो ने मैनचेस्टर के पाले में गेंद को जाल तक पहुंचा दिया.

शाल्के प्रेमी दर्शक तो इस गोल को देख झूम उठे ऐसा लगा कि शाल्के ने गोल नहीं किया बल्कि मैच जीत लिया. हालांकि खुशी के इसी आलम में उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प भी हुई और उन्हें यह अहसास भी हुआ कि उनकी खुशी बस थोड़ी देर के लिए ही है. दूसरे हाफ में एंडरसन के 72वें और 76वें मिनट में किए लगातार दो गोलों ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए जीत की बाकी औपचारिकता पूरी कर दी.

फाइनल में बार्सिलोना और मैनचेस्टर यूनाइटेड आमने सामनेतस्वीर: AP

बार्सिलोना और मैनयू

इस जीत ने 2009 के फाइनल में बार्सिलोना की उस जीत की याद ताजा कर दी है जब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शून्य के मुकाबले दो गोल से शिकस्त खाई थी. फर्क सिर्फ इतना था कि ये मुकाबला सेमीफाइनल का दूसरे लेग था और जीत का पलड़ा इस बार मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ है.

तीन बार की चैम्पियंस लीग विजेता मैनचेस्टर यूनाइटेड ने पहली बार 1968 में वेम्बले में ये मुकाबला जीता था जबकि बार्सिलोना को पहली जीत 1992 में नसीब हुई. अब दोनों टीमों को एक बार फिर एक दूसरे के साथ फाइनल खेलना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें