1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में

१४ अप्रैल २०११

जर्मन फुटबॉल क्लब शाल्के ने पहली बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उसने यह कामयाबी बुधवार को हुए मैच में इंटर मिलान को 2-1 से हरा कर हासिल की. अब शाल्के का मुकाबला मैनचेस्टर यूनाइटेड से है.

तस्वीर: dapd

रियाल मैड्रिड भी टॉटेनहाम को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है. टॉटेनहाम की टीम बुधवार के इस मैच में कोई गोल नहीं कर सकी जबकि मैड्रिड की टीम ने एक गोल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अब चैंपियंस लीग के टाइटल की दौड़ के लिए आखिरी चार टीमों का फैसला हो गया है. मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना मंगलवार को हुए मुकाबलों में जीत से सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम चेल्सी को 2-1 से हरा कर सेमीफाइनल में सीट पक्की की जबकि बार्सिलोना ने शाख्तार को मात दी.

सेमीफाइनल मुकाबलों में शाल्के को मैनचेस्टर यूनाइटेड से जबकि रियाल मैड्रिड को बार्सिलोना से भिड़ना है. शाल्के के स्ट्राइकर राउल ने कहा कि उनका क्लब चैंपियंस लीग का टाइटल जीत सकता है. उन्होंने बुधवार के मैच के बाद कहा, "यह बहुत खास मौका है. हमारे लिए यह पहला मौका है कि हम सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं." 33 साल के राउल रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलते हुए चैंपियंस लीग जीत चुके हैं. उन्होंने कहा, "फुटबॉल में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. आने वाला मैच मैनचेस्टर के खिलाफ ही क्यों न हो, हम फाइनल में पहुंचने का सपना क्यों नहीं देख सकते."

उन्होंने अपने क्लब शाल्के के साथ रियाल मैड्रिड के फाइनल तक पहुंचने की भी उम्मीद जाहिर की ताकि दोनों टीमों की टक्कर हो सके. उनका यह भी कहना है कि इस ख्वाहिश के बावजूद इस वक्त उनका ध्यान पूरी तरह सेमीफाइनल पर है.

उधर शाल्के के हाथों हार का सामना करने वाली टीम इंटर मिलान के कोच लियोनार्दो ने कहा है कि शाल्के जीत की हकदार थी. उन्होंने कहा, "वह अच्छी टीम साबित हुई है जबकि हम थके हुए हैं. हम लीग में बहुत खेल चुके हैं." उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल में शाल्के मैनचेस्टर यूनाइटेड को हरा सकती है लेकिन यह बात उस दिन की परिस्थितियों पर निर्भर करेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें