1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख़ के बदले फिर से अमिताभ

७ जुलाई २०१०

हो सकता है कि माई नेम इज़ खान के साथ शाहरुख़ खान यूरोप और अमेरिका के दर्शकों का दिल जीतने के दौर में हों, लेकिन एक कुर्सी उनके हाथों से छिन रही है. अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो में लौटने वाले हैं.

कह दिया बसतस्वीर: AP

बुधवार को एक प्रेस कांफ़्रेंस में आधिकारिक रूप से सूचना दी गई कि इस बेहद लोकप्रिय क्विज़ शो के चौथे संस्करण में अमिताभ बच्चन फिर से होस्ट की भूमिका निभाएंगे. सन 2001 में इसी शो के ज़रिये अमिताभ के करियर को दूसरा मौक़ा मिला था.

अब सोनी टीवी इस कार्यक्रम को प्रसारित कर रहा है. अमिताभ की बीमारी की वजह से तीसरे सत्र में शाहरुख़ खान को इसका होस्ट बनने का मौका मिला था. अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए 67 वर्षीय मेगास्टार ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है और एकबार फिर इस शो से जुड़ते हुए उन्हें बेहद ख़ुशी है.

तस्वीर: AP

अमिताभ की वजह से कंप्यूटरजी या लॉक किया जाए जैसे जुमले भारत में सबकी जुबान पर चढ़ गए. क्या वे फिर से पहले जैसा क्रेज़ तैयार कर पाएंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्रेज़ तो मीडिया तैयार करती है. वह अपना काम करते रहेंगे.

इस बारे में शाहरुख़ की प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वह इस समय अपने परिवार के साथ फ़ुटबॉल विश्वकप के मैच देखने के लिए दक्षिण अफ़्रीका गए हुए हैं. वहां भी परेशानियां उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. मिसाल के तौर पर जब वे अपने बच्चों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे, तो उन्हें रिसीव करने के लिए कोई नहीं था. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है - जोहानिसबर्ग पहुंचा, बच्चे बेहद खुश हैं, हमें लेने के लिए एयरपोर्ट पर कोई नहीं था और भारतीय कोंसुलेट ने हमारी मदद की. धन्यवाद.

रिपोर्टः एजेंसियां/ उभ

संपादनः एन रंजन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें