1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख़ खान को ब्लैक बेल्ट

१५ अक्टूबर २००९

बॉलीवुड के किंग खान का जादू कोरिया की सरकार पर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. दक्षिण कोरियाई सरकार ने शाहरुख़ को ताइक्वांडो के ब्लैक बेल्ट से सम्मानित तो किया ही है और भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया है.

ब्लैक बैल्ट का सम्मानतस्वीर: AP

ताइक्वांडो का ब्लैक बैल्ट हासिल करने के बाद किंग खान ने कहा कि ''मेरा बेटा आर्यन मुझसे बहुत नाराज़ है. वह ताइक्वांडो का अभ्यास कर रहा है, ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए उसे अभी दो साल और अभ्यास करना है. ऐसे में उसने मुझसे कहा कि ये ठीक नहीं है कि आपको ये सम्मान दिया जा रहा है, जबकि आप पांव भी नहीं उठा सकते.''

हालांकि शाहरुख़ ने यह साफ किया है कि फिलहाल वह रोमांटिक फिल्में ही करते रहेंगे. मुंबई में बॉलीवुड के बादशाह ने कहा, ''मैं कंधे की चोट से उबर रहा हूं. इसमें दो महीने का वक्त लगेगा. मैं तब तक रोमांटिक फिल्में ही करता रहूंगा जब तक मेरे दोनों हाथ पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते.''

अभी सिर्फ़ रोमांटिक फिल्मेंतस्वीर: Eros International

अक्षय के सामने कुछ नहीं

इस मौके पर शाहरुख़ खान ने पत्रकारों को उनकी तुलना बॉलीवुड के मार्शल आर्ट मास्टर अक्षय कुमार से न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कराटे और मार्शल आर्ट के मामले में वह अक्षय के सामने कहीं नहीं टिकते हैं.

ताइक्वांडो के ब्लैक बेल्ट के अलावा कोरिया ने बाज़ीगर खान को भारत में दक्षिण कोरिया का ब्रांड अंबेसडर भी चुना है. इस सम्मान के बाद शाहरुख़ का कहना है कि अपनी फ़िल्मों में अगर गुजाइंश हुई तो वह ब्लैक बेल्ट वाले एक्शन और द. कोरिया की झलक ज़रूर पेश करेंगे. शाहरुख़ खान ने कोरिया को भरोसा दिलाया है कि वह दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री को क़रीब लाने की कोशिश करेंगे.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें