1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख नहीं तो अक्षय सही

२४ दिसम्बर २०१०

फराह खान को अपनी फिल्म तीस मार खां के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. शाहरुख खान से दोस्ती में दरार. लेकिन लगता है उन्हें अक्षय कुमार के रूप में वैसा ही एक दोस्त और मिल गया है.

तस्वीर: DW

फराह आजकल अक्षय कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़ती हैं. वह कहती हैं कि अक्षय कुमार ने कभी शाहरुख के साथ हुईं उनकी दिक्कतों के बारे में नहीं पूछा. अपनी पहली दो फिल्में शाहरुख खान के साथ करने वालीं फराह बताती हैं कि उनके लिए शाहरुख के बगैर काम करना बड़ा फैसला था. लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने अक्षय को चुना क्योंकि उनके साथ काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती.

शाहरुख खानतस्वीर: AP

फराह कहती हैं, "अक्षय कुमार ने मुझे सिर्फ कहानी के बारे में पूछा. उसके बाद हमने फिल्म के बारे में ही बातें की. शाहरुख की बात हमारे बीच कभी नहीं आई." फराह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मैं हूं ना थी. उसके बाद उन्होंने शाहरुख के साथ ही ओम शांति ओम बनाई. तीस मार खां में भी वह शाहरुख को ही लेना चाहती थीं लेकिन किसी बात पर दोनों में अनबन हो गई. इसके बाद फराह ने अक्षय कुमार को अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया.

फराह कहती हैं कि अक्षय ने उन्हें बड़े आराम से तारीखें दे दीं. फराह ने अक्षय को फिल्म की कहानी पिछले साल नवंबर में सुनाई. अक्षय ने मार्च में शूटिंग के लिए तारीखें दे दीं. यानी फराह के पास सारा काम करने के लिए सिर्फ चार महीने बचे थे. वह बताती हैं, "चार महीने के अंदर हमें एक प्रॉडक्शन हाउस शुरू करना था और सारी सुविधाएं जुटानी थीं. यह आसान काम नहीं था. ऐसे में अगर अक्षय शाहरुख का मुद्दा लेकर बैठ जाते तो बड़ी दिक्कत होती. अक्षय ने ऐसा कभी नहीं किया. हमारे बीच बातें बिल्कुल साफ थीं."

फराह खानतस्वीर: UNI

फराह यह बताने को तैयार नहीं हैं कि शाहरुख और उनके बीच में हुआ क्या. अब तो वह बस अक्षय की बातें करती हैं. अक्षय कुमार तीस मार खां के सह निर्माता भी हैं.

फिल्म 24 दिसंबर यानी आज रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय एक चोर की भूमिका में हैं जबकि कटरीना कैफ एक आइटम गर्ल बनने की ख्वाहिश रखने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उनका आइटम नंबर शीला की जवानी पहले ही हिट हो चुका है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें