1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहरुख ने लगाया बर्लिन में बॉलीवुड का तड़का

२३ अक्टूबर २०१०

जर्मनी में बेहद पसंद किए जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों राजधानी बर्लिन में हैं. किंग खान बर्लिन की ठंडी आबौहवा में अपनी नई फिल्म डॉन-2 की शूटिंग कर रहे हैं. उन्हें डॉन-2 की सफलता की पूरी उम्मीद.

तस्वीर: DW

शाहरुख ने कहा, "हर बार जब मैं बर्लिन आता हूं बहुत ठंड रहती है और मुझे जर्मन लोगों के प्यार की गर्माहट महसूस होती है. मुझे इतने स्नेह के साथ काम करना अच्छा लगता है. मैंने जितने शहर देखे हैं, उनमें यह शहर सबसे खूबसूरत है. मैं दो सप्ताह से यहां हूं लेकिन मुझे लग ही नहीं रहा कि मैं काम कर रहा हूं."

ठंडे और भीगे बर्लिन में शाहरुख बहुत खुश हैं. वह कहते हैं, "मैं बर्लिन आकर बहुत खुश हूं. मुझे इससे बहुत प्यार है. अगर आप कहें कि मैं किसी टूरिस्ट बस पर खड़ा हो जाऊं और डांस करूं तो यह भी मैं कर सकता हूं." 44 साल के शाहरुख बॉलीवुड के सबसे जाने माने अभिनेताओं में एक है. उन्हें दुनिया के सबसे अहम 50 लोगों की सूची में भी जगह मिल चुकी है.

तस्वीर: Monika Jones

शाहरुख बर्लिन में डॉन-2 की शूटिंग कर रहे हैं. निर्माता इसे बॉन्ड फिल्म का बॉलीवुड संस्करण बता रहे हैं. डॉन में शाहरुख का पुराना ही रोल है. स्मार्ट, अजेय, अबाध गैंगस्टर का. जर्मनी की राजधानी में डॉन-2 पिछले 50 दिनों से शूट की जा रही है. फिल्म का बजट करीब सवा करोड़ यूरो का है.

विजिट बर्लिन कैंपेन के मुख्य कार्यकारी बुर्कहार्ड कीकर ने कहा, "डॉन-2 भारत के लिए हमारी विज्ञापन मुहिम का हिस्सा है. हम चाहते हैं कि कई लाख दर्शक इसे देखने के बाद बर्लिन आएं." डॉन-2, 2006 में बनी डॉनः द चेज बिगिन्स अगेन फिल्म का दूसरा संस्करण है. यह 2011 के अंत में रिलीज की जाएगी.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें