1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाही शादी का सुनहरा दावतनामा

२० फ़रवरी २०११

ब्रिटेन की शाही शादी में 1900 लोगों को दावत दी गई है और उनके लिए खास सोना जड़ा दावतनामा तैयार हो गया है. इनमें शाही परिवारों के अलावा दुनिया भर के नेता और शहजादे विलियम और केट मिडिलटन के दोस्त शामिल हैं.

तस्वीर: picture alliance/empics

महारानी विक्टोरिया की तरफ से बांटे गए कार्ड में शाही खानदान की सुनहरी मुहर लगी है. इसमें मेहमानों को वेस्टमिन्सटर में होने वाली शादी के लिए निमंत्रित किया गया है. हालांकि बताया जाता है कि सभी 1900 मेहमान बाद में बकिंघम पैलेस नहीं जा पाएंगे. मेहमानों की सूची भी जारी नहीं की गई है.

सूत्रों के मुताबिक मेहमानों में बड़ी संख्या प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन के दोस्तों की है. इसके अलावा राष्ट्राध्यक्ष, बड़े अंतरराष्ट्रीय नेता, चर्च के बड़े नेता, राजनयिक और दूसरे देशों के शाही खानदान के लोगों को भी बुलाया गया है.

तस्वीर: AP

महारानी एलिजाबेथ और उनके पति प्रिंस फिलिप इस शादी में खास मेजबान होंगे, जबकि प्रिंस विलियम के पिता प्रिंस चार्ल्स और उनके भाई प्रिंस हैरी उनके बेस्ट मैन होंगे. आगे की सीटों पर केट मिडिलटन के मां बाप माइकल और कैरोल मिडिलटन के अलावा उनकी बहन पिप्पा ब्राइड्स मेड होंगी और भाई जेम्स होंगे.

शादी 29 अप्रैल, 2011 को मशहूर वेस्टमिन्सटर चर्च में सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद दोपहर का भोज शाही महल बकिंघम पैलेस में होगा. पर सभी मेहमानों को वहां नहीं बुलाया गया है. खाने के बाद डांस होगा.

पिछले कुछ दिनों में मेहमानों को हल्के भूरे रंग के लिफाफे में दावतनामा भेजा गया है. सभी मेहमानों को अपनी शिरकत के बारे में लॉर्ड चैम्बरलिन को सूचित करना है. चैम्बरलिन शाही खानदान के उच्च अधिकारी हैं और शादी की तैयारियां देख रहे हैं.

शादी में खास ड्रेस कोड होगा. सभी लोगों को मॉर्निंग कोट या लाउंज सूट पहन कर आना है. शादी के बाद महल में खाने पर 600 लोगों को बुलाया गया है. वहां भी महारानी ही खास मेजबान होंगी. इसके बाद सिर्फ 300 लोगों को रात्रि भोज के लिए निमंत्रित किया गया है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें