प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी हुए कुछ दिन बीत गए हैं लेकिन जर्मनी में उससे जुड़े विवाद खत्म होते नहीं दिख रहे. पहले सरकारी चैनल पर नस्लवाद के आरोप लगे और अब चॉकलेट कंपनी को अपने विज्ञापन के लिए माफी मांगना पड़ी है.
विज्ञापन
जर्मनी की एक जानीमानी चॉकलेट कंपनी सुपर डिकमन्स ने शाही शादी पर बनाए कार्टून के लिए माफी मांगी है. कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट शोकोकुस के लिए दुल्हन के लिबास में मेगन मार्कल का कार्टून बनाया. शोकोकुस यानि चॉकलेट किस दरअसल एक मार्शमैलो है जिस पर चॉकलेट की परत चढ़ी होती है. इसी मार्शमैलो को मेगन मार्कल का रूप दे कर कार्टून बनाया गया. फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस कार्टून में चॉकलेट के रंग वाली मेगन को दुल्हन का सफेद लिबास पहने चर्च में खड़े देखा जा सकता है. ऊपर जर्मन भाषा में स्लोगन लिखा है, "आइन शाउम इन वाइस." दरअसल मेगन मार्कल की खूबसूरत सफेद ड्रेस पर बहुत लोगों ने उन्हें "अ ड्रीम इन व्हाइट" यानि सफेद रंग में डूबे एक सपने जैसे बताया. इसी पर टिप्पणी करते हुए कंपनी ने उन्हें सफेद रंग में डूबा एक मार्शमैलो कह दिया. पोस्ट में लिखा गया है, "ऐसे क्या देख रहे हो? क्या आज तुम सब भी मेगन नहीं बनना चाहते?"
इस फेसबुक पोस्ट पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई और आखिरकार कंपनी को माफी मांगनी पड़ी. कंपनी के मालिक ने माना कि यह "बेवकूफाना और शर्मनाक" हरकत थी. उन्होंने लिखा, "सुपर डिकमन्स की दुनिया विविधताओं से भरी है और नस्लवादी विचारों से परे है." इसके बाद इस पोस्ट को हटा लिया गया. शोकोकुस को पहली बार नस्लभेद के साथ नहीं जोड़ा गया है. किसी जमाने में लोग इसे इसके गहरे भूरे रंग के कारण नेगर-कुस भी कहते थे. अश्वेत लोगों को नेगर, निग्गर या नीग्रो कहने पर अब सजा भी हो सकती है.
मिलिए प्रिंस हैरी की दुल्हनिया से
ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर शहनाई बजने वाली हैं. महारानी के पोते प्रिंस हैरी अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल के साथ शादी करेंगे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन हैं मेगन मार्कल.
तस्वीर: Stuart C. Wilson/Getty Images
अभिनेत्री
33 साल के प्रिंस हैरी अपनी 36 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मार्कल पेशे से अभिनेत्री हैं और अमेरिकी टीवी ड्रामा "सूट्स" में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Invision/J. Strauss
दूसरी शादी
मार्कल का जन्म 4 अगस्त 1981 को अमेरिकी शहर लॉस एंजेलेस में हुआ. अभिनय के अलावा उन्होंने मॉडलिंग भी की है. उन्होंने 2011 में एक्टर प्रोड्यूसर से शादी की, दो साल बाद उनका तलाक हो गया.
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Lawson
पहली मुलाकात
हैरी और मार्कल की पहली मुलाकात जुलाई 2016 में हुई. उनके दोस्तों ने उन्हें मिलाया. जल्द ही उन्हें लेकर मीडिया में अटकलें लगने लगीं. महीनों बाद प्रिंस हैरी ने अपने इस रिश्ते की पुष्टि तो की लेकिन मीडिया को भी लताड़ा.
तस्वीर: picture-alliance/empics/N. Denette
मीडिया से नाराजगी
प्रिंस हैरी ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह उनकी और मार्कल की निजी जिंदगी में ताकझांक कर रहा है. वैसे ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्यों को लेकर दुनिया भर में दिलचस्पी रहती है और उन पर मीडिया की तवज्जो की वजह भी यही है.
तस्वीर: picture-alliance/empics
हम साथ साथ हैं
दोनों सार्वजनिक तौर पर एक साथ पहली बार इस साल सितंबर में कनाडा के टोरंटो में दिखायी दिये. दोनों वहां पूर्व सैनिकों के लिए हो रहे खेल आयोजन के मौके पर मौजूद थे.
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Lawson
परिवार वाले खुश
शाही परिवार की तरफ से जारी बयान में जहां इस रिश्ते की पुष्टि की गयी है, वहीं मार्कल के माता पिता ने भी इसे लेकर खुश हैं. दोनों अपनी बेटी के शाही परिवार का सदस्य बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Denette
हिज रॉयल हाइनेस
15 सितंबर 1984 को जन्मे हैरी शाही गद्दी पर दावेदारी के क्रम में पांचवें नंबर पर आते हैं. वह प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के छोटे बेटे हैं. उनका आधिकारिक टाइटिल हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हैनरी ऑफ वेल्स है.
तस्वीर: Stuart C. Wilson/Getty Images
7 तस्वीरें1 | 7
मेगन मार्कल की मां अफ्रीकी मूल की हैं और उनके अफ्रीकी-अमेरिकी होने पर काफी चर्चा रही है. शाही शादी के लाइव प्रसारण के दौरान जर्मनी के सरकारी चैनल जेडडीएफ ने कई बार उनके अफ्रीकी मूल की बात की. इस पर सोशल मीडिया में दर्शकों का गुस्सा देखने को मिला. कुछ लोगों ने सवाल भी किया कि क्या चैनल जानबूझ कर मेगन के अफ्रीकी मूल के होने के मुद्दे को उठा रहा है या वह पचा नहीं पा रहा कि कोई अश्वेत शाही परिवार का हिस्सा बन सकता है. वहीं कुछ लोगों ने मजाक में लिखा है कि चैनल ने जितनी बार मेगन के अश्वेत होने का उल्लेख किया, उस पर दर्शक आपस में कोई खेल भी खेल सकते थे.
एलेक्सैंडर पियर्सन/आईबी
आम लोग जो शाही परिवारों के नूर ए नजर बने
अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल इसी साल प्रिंस हैरी से शादी कर ब्रिटिश शाही परिवार का हिस्सा बनीं. एक नजर उन लोगों पर, जो आम इंसान से शाही परिवारों का हिस्सा बने.
तस्वीर: Getty Images/I. Waldie
ग्रेस केली और प्रिंस रेनिये
ग्रेस केली हॉलीवुड की नामी अभिनेत्री थीं. लेकिन उन्होंने 18 अप्रैल 1956 को मोनाको के प्रिंस रेनिये तृतीय से शादी करने के लिए एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था. केली 1982 में एक कार हादसे में मारी गईं, जबकि प्रिंस रेनिये का 2005 में निधन हो गया.
तस्वीर: AP
राजकुमारी ताकाको सुगा और हिसानागा शिमाजु
जापान के सम्राट हीरोहीतो की सबसे छोटी बेटी राजकुमारी ताकाको सुगा ने 1960 में पेशे से वित्तीय विश्लेषक हीसानागा शिमाजु से शादी की. अपने प्यार की खातिर ने उन्होंने अपना शाही दर्जा छोड़ दिया और वह आम इंसान बन गईं. साथ ही अपने पति का नाम अपना कर वह ताकाको शिमाजु हो गईं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
होप कूक और पाल्डेन थोनडुप नामग्याल
अमेरिकी सेलेब्रिटी होप कूक ने 20 मार्च 1963 को सिक्किम के क्राउन प्रिंस पाल्डेन थोनडुप नामग्याल से शादी रचाई. वह एक बार भारत में छुट्टी मनाने गई थीं जहां दार्जिलिंग में उनकी मुलाकात प्रिंस नामग्याल से हुई. उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता भी छोड़ दी. लेकिन 1975 में सिक्किम भारत का हिस्सा बन गया और नामग्याल राजा नहीं रहे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/DB PA
सोनिया हाराल्डसन और नॉर्वे के क्राउन प्रिंस हेराल्ड
नॉर्वे के तत्कालीन क्राउन प्रिंस हाराल्ड और सोनिया हाराल्डसन सालों तक डेटिंग करते रहे. फिर प्रिंस हाराल्ड ने अपने पिता किंग ओलाफ पंचम से कह ही दिया कि वह शादी करेंगे तो बस सोनिया से. प्रिंस हाराल्ड गद्दी के इकलौते वारिस थे, तो राजा को अपने बेटे की बात माननी ही पड़ी और 29 अगस्त 1968 को यह शाही शादी हुई.
तस्वीर: Getty Images/AFP
सिल्विया रेनाटे जोमरलाथ और स्वीडन के कार्ल गुस्ताफ
सिल्विया अब स्वीडन की महारानी हैं. लेकिन उनकी मुलाकात किंग कार्ल गुस्ताफ से 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के दौरान हुई थी. उस वक्त गुस्ताफ क्राउन प्रिंस थे और म्यूनिख में सिल्विया वहां एजुकेशनल होस्ट के तौर पर काम कर रही थीं. दोनों की शादी 19 जून 1976 को हुई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F.Gentsch
रानिया अल यासीन और जॉर्डन के अब्दुल्ला
फलस्तीनी माता पिता की संतान रानिया अल यासीन का जन्म कुवैत में हुआ. एक डिनर पार्टी में उनकी मुलाकात जॉर्डन के तत्कालीन क्राउन प्रिंस अब्दुल्लाह से हुई. रानिया काहिरा में पढ़ी हैं और उन्होंने जॉर्डन में सिटी बैंक और एपल के लिए काम किया है. अब्दुल्लाह से उनकी शादी 1993 में हुई. 1999 से अब्दुल्लाह जॉर्डन के शाह हैं और रानिया रानी.
तस्वीर: picture-alliance/AA/L. Kuegeler
मासेनाते मोहातो सीईसो और लेसोथो के राजा लेट्सी
मासेनाते मोहातो सीईसो पहली महिला हैं जो बाहर से आकर लेसोथो के शाही परिवार का हिस्सा बनी हैं. उन्होंने राजा लेट्सी तृतीय से 18 फरवरी 2000 को शादी की. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. फरवरी 1963 में जन्मे किंग लेट्सी तृतीय ने 7 फरवरी 1996 में सत्ता संभाली.
तस्वीर: JOHN MACDOUGALL/AFP/Getty Images
मेट्टे मारीट येसेम होईबी और नॉर्वे के क्राउन प्रिंस हाकोक्न
मेट्टे मारीट येसेम होईबी की मुलाकात नॉर्वे के क्राउन प्रिंस हॉकोन से एक म्यूजिक पार्टी के दौरान हुई और जल्दी ही उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. इस तरह, होईबी आम इंसान से शाही परिवार का सदस्य बनीं. हालांकि इससे पहले वह एक सिंगल मदर के तौर पर अपने बेटे मारिउस बोर्ग होईबी की परवरिश कर रही थीं.
तस्वीर: AP
माक्सिमा जोरेगुइता और डच क्राउन प्रिंस विलेम एलेक्जांडर
माक्सिमा जोरेगुइता अर्जेंटीना की एक पूर्व बैंकर हैं जिनकी मुलाकात अप्रैल 1999 में स्पेन में डच क्राउन प्रिंस विलेम एलेक्जांडर से हुई. उन्होंने 2 फरवरी 2002 को शादी की और 2013 में वे नीदरलैंड्स के राजा और रानी बन गए. जब क्वीन बेयाट्रिक्स ने गद्दी छोड़ने का फैसला किया तो उनके बेटे विलेम एलेक्जांडर की ताजपोशी हुई.
तस्वीर: Reuters/Pool/L. Van Lieshout
मैरी डॉनल्डसन और डेनमार्क के प्रिंस फ्रीडरिक
2000 के सिडनी ओलंपिक में जब दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों की नजरें पदकों पर लगी थीं तो डेनमार्के के प्रिंस फ्रेडरिक की नजरें एक ऑस्ट्रेलियाई महिला मैरी डॉनल्डसन से मिलीं. इसके बाद उनके बीच मुलाकातें बढ़ीं जो फिर प्यार में तब्दील हो गईं. 14 मई 2014 को उन्होंने शादी की.
तस्वीर: Getty Images/I. Waldie
लेटिसिया ओरटिज रोकासोलानो और स्पेन के प्रिंस फेलिपे
स्पेन के प्रिंस फेलिपे से 22 मई 2004 को शादी करने से पहले लेटिसिया ओरटिज एक तलाकशुदा महिला और जानी मानी न्यूज एंकर थीं. दोनों की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई थी. 2014 में प्रिंस फेलिपे स्पेन के राजा बने और ओरटिज स्पेन की पहली ऐसी रानी, जिनका जन्म शाही परिवार में नहीं हुआ था. ओरटिज के दादा कभी टैक्सी चलाते थे.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Ballestos
डेनमार्क के प्रिंस योआखिम और मैरी अगाथे ओडिली कावालिए
डैनिश शाही गद्दी के उत्तराधिकारियों में प्रिंस योआखिम चौथे स्थान पर आते हैं. फ्रांस में जन्मी मैरी अगाथे ओडिल कावालिए से उनकी मुलाकात 2002 में हुई. 2005 में योआखिम ने हांगकांग में जन्मी अपनी पत्नी एलेक्सांद्रा से सहमति से तलाक लिया. मई 2008 में प्रिंस योआखिम और कावालिए एक दूसरे के हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Nieboer
तात्याना ब्लातनिक और ग्रीक प्रिंस निकोलाओस
तात्याना ब्लातनिक का जन्म वेनेजुएला की राजधानी काराकस में हुआ और परवरिश स्विटजरलैंड में. ग्रीस के अपदस्थ राजा कोन्सटानटिन के बेटे प्रिंस निकोलाओस से शादी करने से पहले तात्याना इवेंट प्लानर थीं. 2010 में दोनों ने ग्रीस के स्पेटसेस द्वीप पर शादी अंदाज में शादी की.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/G. Mousse
ओलंपियन शारलेने विटस्टॉक और मोनाको के प्रिंस एल्बर्ट
शारलेने लिनेटे विटस्टॉक का जन्म 1978 में जिम्बाब्वे के बुलावायो में हुआ था. मोनाको के प्रिंस एल्बर्ट द्वितीय से 1 जुलाई 2011 को शादी करने से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 2000 के ओलंपिक में हिस्सा लिया था. हालांकि शादी से पहले पांच साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. प्रिंस एल्बर्ट ग्रेस कैली के बेटे हैं.
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल ने अक्टूबर 2011 में जेटसुन पेमा से शादी की. शादी के समय पेमा की उम्र 21 साल थी और उनके पति 31 साल के थे. महारानी पेमा को अब एक स्टाइल आइकन माना जाता है. फरवरी 2016 में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया जो अब भूटान के क्राउन प्रिंस हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/ Royal Office For Media/ Kingdom of Bhutan
सोफिया हेलक्विस्ट और स्वीडिश प्रिंस कार्ल फिलिप
सोफिया हेलक्विस्ट स्वीडन की राजकुमारी बनने से पहले एक मॉ़डल और रियल्टी टीवी स्टार थीं. उन्होंने 13 जून 2015 को प्रिंस कार्ल फिलिप से शादी की. प्रिंसेस सोफिया ने 19 अप्रैल 2016 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. प्रिंस एलेक्जांडर के जन्म के सवा साल बाद उन्होंने प्रिंस गाब्रिएल को जन्म दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
केट मिडलटन और प्रिंस विलियम
केट मिडलटन के पिता पायलट थे और मां एयर होस्टेस. बाद में उन्होंने अपना खुद का कारोबार शुरू किया. केट की मुलाकात प्रिंस विलियम से स्कॉटलैंड की सेंट एंड्र्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई. 29 अप्रैल 2011 को उन्होंने शादी की. अब दोनों के तीन बच्चे हैं.