1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाह रुख संग यश चोपड़ा कश्मीर में

२७ अगस्त २०१२

बॉलीवुड के सुपर स्टार शाह रुख खान इन दिनों कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और वह भी यश चोपड़ा के साथ. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है और शूटिंग शिड्यूल भी नया नया है.

तस्वीर: Michael Marsland/Yale University

इस फिल्म में शाह रुख एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं. अपनी इस फिल्म के साथ यश चोपड़ा करीब तीन दशक बाद फिर से जम्मू कश्मीर की वादियों में पहुंचे हैं.

इससे पहले यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन और राखी के साथ फिल्म कभी कभी की शूटिंग श्रीनगर में की थी. यह बात 1976 की है. इसके बाद उनकी फिल्मों में कश्मीर की जगह स्विट्जरलैंड और यूरोपीय पर्वत श्रृंखला आल्प्स ने ले ली, क्योंकि कश्मीर उग्रवादी हिंसा का शिकार हो गया.

सोमवार सुबह शाह रुख खान श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे और फिर दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम की ओर रवाना हुए. इससे पहले वह लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे. चोपड़ा के नजदीकी सहयोगियों ने जानकारी दी है कि घाटी में शाह रुख खान अगले आठ से दस दिन शूटिंग करेंगे.

अपनी पत्नी पामेला और बेटे आदित्य के साथ यश चोपड़ा पहले ही कश्मीर आ चुके हैं. उनके साथ 100 सदस्यों वाला क्रू भी है. चोपड़ा फिल्म की शूटिंग उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग और डल लेक के किनारे करना चाहते हैं. एसआरके इस फिल्म में समर नाम के सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं जो बम निष्क्रिय करने वाले स्पेशलिस्ट हैं. साथ में फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं.

तस्वीर: AP

बेनाम फिल्म में आठ साल बाद यश चोपड़ा के साथ एरआर रहमान और गुलजार की जोड़ी भी साथ आई है. फिल्म नवंबर 2012 में दिवाली पर रिलीज होगी.

बॉलीवुड के लिए कश्मीर शूटिंग का एक पसंदीदा स्पॉट हुआ करता था लेकिन 1990 के दशक में उग्रवादी हिंसा के कारण लोगों का वहां जाना बंद हो गया. यश चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड जाने की पहल की.

हालात ठीक होने के बाद कश्मीर में कई फिल्में शूट की गई हैं, लेकिन यशराज, शाह रूख, कैटरीना जैसे बड़े स्टार अभी तक वहां नहीं पहुंचे थे. स्थानीय लोगों और पर्यटन विभाग का मानना है कि इन लोगों के आने से घाटी में पर्यटन को एक बार फिर बढ़ावा मिलेगा.

शाह रुख और यश चोपड़ा की फिल्म के साथ ही अजय देवगन की सन ऑफ सरदार रिलीज होगी. अश्विनी धीर के निर्देशन वाली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला और संजय दत्त हैं.

एएम/एमजे (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें