1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शूमाखर की वापसी, 8वें ख़िताब पर नज़र

२४ दिसम्बर २००९

सात फॉर्मूला वन ख़िताब अपने नाम करने वाले मिशाइल शूमाखर ने संन्यास छोड़कर फर्राटा रेस में वापसी कर ली है और उनका इरादा अब आठवां ख़िताब जीतने का है. वह मर्सिडीज़ के लिए ट्रैक पर कार दौड़ाएंगे.

मर्सिडीज़ के साथ शूमाखरतस्वीर: AP/DW-Montage

मर्सिडीज़ ने बुधवार को शूमाखर की वापसी का बाक़ायदा एलान किया. शूमी ने मंगलवार को कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य सिर्फ़ चैंपियनशिप के लिए संघर्ष हो सकता है." 2006 में संन्यास लेने से पहले शूमाकर ने बेनेटन और फ़रारी के साथ कई फॉर्मूला वन ख़िताब जीते.

मर्सिडीज़ के साथ वापसी पर ख़ुश हैं शूमाखरतस्वीर: AP

मीडिया ख़बरों के मुताबिक़ अब मर्सिडीज़ के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के तहत शूमाखर एक करोड़ डॉलर कमाएंगे. बताया जाता है कि यह कॉन्ट्रैक्ट अभी एक साल के लिए है, लेकिन शूमाखर कहते हैं, "हम तीन साल की डील के बारे में बात कर रहे हैं. हम इसे जारी रखने के बारे में सोच रहे हैं." चैंपियन ब्राउन जीपी को ख़रीदने वाली मर्सिडीज़ ने 2010 के सीज़न के लिए निको रॉज़बर्ग को दूसरे ड्राइवर के तौर पर लिया है. वहीं वर्ल्ड चैंपियन जेन्सन बटन भी ब्राउन जीपी का साथ छोड़कर मैकलॉरेन का दामन थाम चुके हैं.

शूमाखर इस बात से ख़ुश है कि वह उस मर्सिडीज़ टीम के साथ वापसी कर रहे हैं जिसने शुरुआती दौर में उन्हें बहुत कुछ दिया. 1991 में उन्होंने मर्सिडीज़ के साथ ही करियर की शुरुआत की. लेकिन बाद में वह जॉर्डन टीम के साथ आ गए. इसके बाद वह फ़रारी और बेनेटन के साथ भी रहे.

पहले शूमाखर ने फ़रारी के साथ वापसी करने का मन बनाया था क्योंकि उसके ब्राज़ीली ड्राइवर फ़िलिपे मासा चोटिल हो गए थे. लेकिन बाद में एक मोटर साइकिल एक्सीडेंट में गर्दन में लगी चोट के कारण उन्हें अपना इरादा बदलना पडा. फॉर्मूला-1 से संन्यास लेने के बाद से ही शूमाकर फ़रारी के लिए कंसल्टेंट के तौर पर काम करते रहे हैं. लेकिन इटली की यह टीम कहती रही है कि उसका शूमाकर से कोई करार नहीं हुआ है.

ट्रैक पर रफ़्तार का राजातस्वीर: AP

शूमाखर की वापसी के बाद अब उनका मुक़ाबला फ़र्राटा रेस के नए धुरंधरों से होगा जिनमें जेन्सन बटन के अलावा 2008 के चैंपियन लेविस हेमिल्टन भी होंगे. ख़ासकर शूमी के संन्यास लेने के बाद फॉर्मूला वन में दाख़िल हुए हेमिल्टन देख पाएंगे कि वह फ़र्राटा रेस के इस महारथी के सामने कितने तेज़ तर्रार साबित होते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें