1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शूमाखर अब भी गंभीर

३० दिसम्बर २०१३

फॉर्मूला वन के सबसे बड़े ड्राइवर जर्मनी के मिषाएल शूमाखर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. रविवार को फ्रांस की आल्प पहाड़ियों में स्की करते हुए वह घायल हो गए और उनका सिर एक पत्थर से टकराया. वह कोमा में हैं.

Michael Schumacher Ski Skifahren
तस्वीर: picture-alliance/dpa

घायल हुए शूमाकर

00:42

This browser does not support the video element.

शूमाखर को आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया. रविवार रात डॉक्टरों ने बयान जारी कर कहा, "उनके दिमाग पर गहरी चोट लगी है और उन्हें कोमा की हालत में यहां लाया गया, जिस कारण उनका फौरन ऑपरेशन करना पड़ा. उनकी हालत अभी नाजुक है."

पुलिस ने बताया है कि स्कीइंग करते हुए शूमी का संतुलन बिगड़ गया, वह सिर के बल गिरे और एक पत्थर से टकरा गए. हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था.

दुर्घटना के दौरान उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी साथ थे. 44 साल के शूमाखर अपने 14 साल के बेटे के साथ स्की कर रहे थे. उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, पर ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि उनकी पत्नी स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजे सुबह मीडिया से बात करेंगी.

रफ्तार के शौकीन शूमी न केवल फर्राटे से कार चलाते हैं, बल्कि मोटरबाइक चलाने और स्की का भी शौक रखते है.तस्वीर: picture-alliance/AP

ट्विटर पर संदेश

नए साल की तैयारियों के बीच सात बार के फॉर्मूला वन विजेता शूमाखर के हादसे की खबर ने उनके चाहने वालों को उदास कर दिया है. जर्मन टीवी पर लोगों को चर्च में उनकी सेहत के लिए मोमबत्तियां जलाते देखा गया. वहीं सोशल मीडिया भी उनके नाम संदेशों से भर गया है.

ब्रिटेन के फॉर्मूला वन ड्राइवर जेनसन बटन ने ट्वीट किया, "मेरी शुभकामनाएं मिषाएल शूमाखर के साथ हैं. इस वक्त अगर किसी के पास इस सब से बाहर निकल आने की हिम्मत है, तो सबसे ज्यादा उन्हीं में." उनके पुराने टीम साथी बेनेटन मार्टिन ब्रुंडल ने लिखा, "उठो मिषाएल, हमें वो रेस में जीतने वाला अपना जोश दिखाओ जो तुम दिखाया करते थे. तुम कर सकते हो."

ब्राजील के फॉर्मूला वन रेसर फेलिपे मासा ने लिखा, "मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि तुम्हारी रक्षा करे, मेरे भाई. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे मिषाएल." मासा खुद भी दो साल पहले घायल हो गए थे लेकिन बाद में वह बिलकुल फिट होकर रेस ट्रैक पर लौटे.

मिषाएल शूमाखर ने 2012 में फॉर्मूला वन को अलविदा कहा. रफ्तार के शौकीन शूमी न केवल फर्राटे से कार चलाते हैं, बल्कि मोटरबाइक चलाने और स्की का भी शौक रखते है. इससे पहले स्पेन में बाइक चलाते हुए भी वह हादसे का शिकार हो चुके हैं. लेकिन उस समय उन्हें पांच घंटे में ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी.

आईबी/एजेए (एएफपी/डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें