1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेयर बाजार में उतरने को तैयार फेसबुक

२ फ़रवरी २०१२

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है और इसके लिए उसने दस्तावेज जमा कर दिए हैं. फेसबुक शुरू में पांच अरब डॉलर का राजस्व हासिल करना चाहती है.

तस्वीर: dapd

इसके लिए पहला कदम उठाते हुए फेसबुक बुधवार को अमेरिकी सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन में अपने दस्तावेज जमा करा दिया. पिछले हफ्ते वॉल स्ट्रीट जरनल ने इस खबर का खुलासा किया था और दावा किया था कि इसके जरिए फेसबुक 10 अरब डॉलर का राजस्व इकट्ठा करना चाहती है. हालांकि खुद को 100 अरब डॉलर तक की कंपनी बताते हुए फेसबुक ने शुरू में पांच अरब ही हासिल करने का फैसला किया है. उसने कंपनी के कुछ शेयर बेचने की बात कही है.

अभी इस बात का पता नहीं लग पाया है कि कितने शेयर बाजार में होंगे और उनकी कीमत क्या रखी जाएगी. अभी यह भी पक्का नहीं है कि फेसबुक नैसडैक पर कारोबार शुरू करेगी या फिर न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर.

2012 में फेसबुक की बड़ी छलांगतस्वीर: AP

किसी भी सूरत में फेसबुक मई से पहले शेयर बाजार में कारोबार शुरू नहीं कर पाएगी. अगर फेसबुक 10 अरब डॉलर का लक्ष्य लेकर चलती, तो अमेरिका में वह इस आकार का आईपीओ जारी करने वाली छठी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. लेकिन पांच अरब डॉलर में भी वह सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी बन जाएगी. इससे पहले 2004 में गूगल ने 1.9 अरब डॉलर का आईपीओ जारी किया था.

फेसबुक का भाव अगर बाजार में 100 अरब डॉलर लगता है, तो इसका मतलब यह कंपनी विमान निर्माता बोइंग (55 अरब डॉलर) से बहुत आगे निकल कर मैकडोनाल्ड के बराबर (101 अरब डॉलर) पहुंच जाएगी. फिर भी यह गूगल (189 अरब डॉलर) और एपल (426 डॉलर) से काफी पीछे रहेगी.

इंटरनेट जानकारों का कहना है कि फेसबुक का आईपीओ 2012 की सबसे बड़ी वित्तीय घटना होगी. इससे पहले लिंकेडल्न, ग्रुपऑन और जिंगा जैसी कंपनियों को आईपीओ में सही कामयाबी नहीं मिल पाई है.

सोशल नेटवर्किंग की पॉपुलर साइट फेसबुकतस्वीर: AP Graphics/Montage DW

फेसबुक के जनक मार्क जुकरबर्ग बार बार आईपीओ की खबरों को टाल जाते थे. उनका कहना था कि वह कंपनी को बढ़ाना चाहते हैं, इसके शेयर बाजार में उतरने के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. जुकरबर्ग ने 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए फेसबुक को लांच किया था. समझा जाता है कि इस वक्त पूरी दुनिया में करीब 80 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं.

रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि फेसबुक के शेयर बाजार के काम को देखने के लिए मॉर्गन स्टैनले प्रमुख बैंक होगी, जबकि गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच, बर्कले कैपिटल और जेपी मॉर्गन का भी बड़ा रोल होगा.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें