1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेरों को पालता है चेचन्या का राष्ट्रपति

६ मार्च २०११

उसकी उम्र सिर्फ 35 साल है लेकिन वह रूस के चेचन्या प्रांत का राष्ट्रपति है. वह मुक्केबाज भी है और शेरों का पालता है. वह स्पोर्ट्स कार जमा करता है और कभी कभी सबके सामने चेचन्या का डांस दिखाने लगता है. नामः रमजान कादीरोव.

शरिया के समर्थक हैं कादीरोवतस्वीर: AP

कादीरोव को रूस का समर्थन हासिल है और अपने पिता अहमद कादीरोव के राष्ट्रपति रहते हुए वह इलाके का सुरक्षा प्रमुख थे. लेकिन 2004 में उनके पिता की हत्या कर दी गई, जिसके बाद से वह चेचन्या के प्रमुख बन हुए हैं. पहले वह प्रधानमंत्री बने क्योंकि चेचन्या में 30 साल से कम उम्र में राष्ट्रपति नहीं बना जा सकता. जैसे ही उनकी उम्र हुई, वह राष्ट्रपति बने. शनिवार को उन्हें दूसरी बार चेचन्या का राष्ट्रपति चुना गया.

उन्हें रूस का समर्थन हासिल है. उनके भव्य मकान के पास उसका निजी जू है, जहां शेर पाले जाते हैं. कादीरोव को चेचन खुखरी बहुत पसंद है और उनके पास कई डिजाइन की खुखरियां हैं. वह अपने साथ एक शॉटगन रखते हैं, जो सोने की बनी है.

बताया जाता है कि कादीरोव के निजी मिलिशिया हजारों की संख्या में हैं, जो उनका कोई भी आदेश पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं. वे लोगों में कादीरोव का रौब और डर फैलाने में भी मदद करते हैं. रूस के मानवाधिकार ग्रुप मेमोरियल का आरोप है कि चेचन्या में कादीरोव का एकछत्र राज चलता है. हालांकि कादीरोव के प्रवक्ता अल्वी करीमोव का कहना है कि ये दावे गलत हैं. खुद कादीरोव भी यातना या अपहरण जैसे आरोपों से इनकार करते हैं.

चेचन्या में 1994 के बाद से दो बार युद्ध हो चुका है. कादीरोव का कहना है कि उन्होंने इलाके में शांति लाने की कोशिश की है. रूस भी कहता है कि कादीरोव ने चेचन्या और इसकी राजधानी ग्रोजनी में शांति स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया है. रूस कहता है कि उसने उत्तरी कॉकस में इस्लामी चरमपंथ रोकने के लिए कदम उठाए हैं, जबकि मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि उसने ऐसा हिंसा से किया है.

तस्वीर: AP

कादीरोव को भले ही रूस का समर्थन हासिल हो लेकिन उनके विचार रूस के धर्मनिरपेक्ष विचारों से अलग है. वह महिलाओं के लिए बुर्के की वकालत करते हैं और कई पत्नियों के नियम में विश्वास रखते हैं. उनका कहना है कि औरतें मर्दों की जागीर होती हैं और ऑनर किलिंग में कोई बुराई नहीं. चेचन्या में शराबबंदी है और औरतों को बिना सिर ढंके सरकारी इमारतों में जाने की इजाजत नहीं है.

चेचन राष्ट्रपति का कहना है कि वह रूसी कानून से बंधे हैं लेकिन उनकी निजी इच्छा चेचन्या में शरीया लागू करना है. उनके छह बच्चे हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 35 साल के कादीरोव 2010 में आए, जब ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में एक चेचन शरणार्थी की मौत हो गई. ऑस्ट्रिया का दावा है कि कादीरोव के निर्देश पर उसे अपहरण किए जाने की योजना थी. इसके बाद दुबई ने आरोप लगाया कि कादीरोव ने अपने सहयोगी आदम कलीमखानोव की मदद से दुबई में रह रहे एक चेचन विद्रोही की हत्या कराई. कलीमखानोव इस आरोप से इनकार करते हैं.

शौकिया तौर पर मुक्केबाजी करने वाले कादीरोव की वे तस्वीरें बहुत चर्चित हैं, जब माइक टाइसन ने चेचन्या का दौरा किया. कादीरोव हर वक्त उनके साथ दिखे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें