1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब को हर तरह की मदद देंगेः पाकिस्तान

६ अप्रैल २०१०

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत में धोखाधड़ी के मामले में फंसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक की पूरी मदद की जाएगी. मलिक सानिया मिर्ज़ा से शादी करने के लिए भारत में हैं.

शोएब की मदद करेंगेतस्वीर: Abdul Sabooh

हैदराबाद की ही आयशा सिद्दीकी का कहना है कि शोएब उससे पहले शादी कर चुके हैं और आयशा के पिता ने ही शोएब के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर कु़रैशी ने पाकिस्तानी संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने भारत में अपने उच्चायोग से कहा है कि वे भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क करें और इस मामले में दर्ज एफ़आईआर पर जानकारी हासिल करें."

सोमवार को हैदराबाद में पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में शोएब से पूछताछ की और उनका पासपोर्ट और मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया. कु़रैशी ने कहा, "वह हमारे जाने माने खिलाड़ियों में से एक हैं और हमें उन पर गर्व है. पाकिस्तान की सरकार और हमारा उच्चायोग उनकी हर मुमकिन मदद करेंगे. हमने उन्हें (सानिया मिर्जा़ से) शादी के फैसले पर मुबारकबाद दी थी और हम उनके लिए दुआ कर रहे हैं. हमारी खुदा से दुआ है कि वे खुशी खुशी अपना घर बसाएं. मैं कानूनी मुद्दों पर कुछ नहीं कह सकता."

खुशी खुशी घर बसेगा?तस्वीर: AP

इससे पहले पाकिस्तान की सरकार ने कहा कि वह शोएब मलिक के खिलाफ दर्ज मामले के सिलसिले में भारतीय अधिकारियों से संपर्क में है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों को एफ़आईआर से जुड़ी जानकारी आने तक इंतजार करना होगा. उन्होंने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है. बासित ने कहा, "शोएब मलिक को जो भी मदद चाहिए होगी, हम उन्हें देंगे."

आयशा का कहना है कि मलिक ने उनसे 2002 में शादी की. लेकिन सानिया मिर्जा के घर पर मलिक ने पुलिस को बताया कि उन्हें आयशा से शादी के मामले में घसीटा जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें