1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोकमग्न पोलैंड

१२ अप्रैल २०१०

पोलैंड के राष्ट्रपति लेख काचिंस्की व अन्य 95 व्यक्तित्वों की विमान दुर्घटना मृत्यु के बाद सारा देश सन्न है. संभवतः शनिवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. जर्मन चांसलर मैर्केल व राष्ट्रपति कोएलर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

समवेदना व्यक्त कर रहे जर्मन राष्ट्रपतितस्वीर: AP

दिवंगत राष्ट्रपति को याद करते हुए चांसलर मैर्केल ने कहा -

मुझे यूरोपीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनके साथ अनेक मुलाकातें याद हैं. लेख काचिंस्की सच्चे दिल से अपने देश के हितों का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्हें अपने देश से प्यार था और वे एक जुझारू यूरोपीय थे. - अंगेला मैर्केल

दुर्घटना में मृत राष्ट्रपति की पत्नी मारिया काचिंस्का के शव की इस बीच शिनाख़्त कर ली गई है. राष्ट्रपति दफ़्तर के उप प्रमुख यासेक सासिन ने पोलिश टीवी को बताया कि मंगलवार उसे वारसॉ ले आया जाएगा. मृतकों के रिश्तेदारों को दो विशेष विमानों से मास्को ले जाया गया है, जहां वे अपने परिजनों के शवों की शिनाख़्त कर रहे हैं.

इस विमान दुर्घटना में पोलैंड के लगभग पूरे सैनिक नेतृत्व की मौत हो चुकी है. पोलैंड के सैनिक विशेषज्ञ वोचियेख लुचाक का कहना है कि पोलिश सेना का बौद्धिक नेतृत्व ख़त्म हो चुका है. इसका असर नाटो के साथ पोलिश सेना के सहयोग व सेना के आधुनिकीकरण पर भी पड़ने वाला है. लुचाक ने पूछा कि यह कैसे संभव है कि पूरा सैनिक नेतृत्व एक ही विमान में यात्रा कर रहा था. प्रधान मंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा है कि अब उंचे सैनिक अधिकारियों की यात्रा के सिलसिले में नए मापदंड तैयार किए जाएंगे.

इस त्रासदी के बाद सारे पोलैंड में अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिल रही है, जिसमें सारे राजनीतिक मतभेद भुला दिए गए हैं. इसके अलावा रूस के साथ संबंधों में भी एक निकटता देखने में आ रही है. एक अनोखे संकेत के रूप में आज सारे रूस में राष्ट्रीय शोक का दिवस मनाया जा रहा है. पोलैंड में भी इस रुख़ के लिए आभार व्यक्त किया जा रहा है. दैनिक वीबोरचा में प्रकाशित एक लेख में कहा गया है - मास्को के भाइयों, धन्यवाद. रूस ने पोलैंड के सामने, खुद अपने सामने, अपने इतिहास के सामने, स्तालिनवाद से निपटने के सिलसिले में अपना दिल खोला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें