1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोले के रीमेक में काम करना बड़ी गलतीः बिग बी

८ जुलाई २०११

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन ने माना है कि उन्होंने अपनी 1975 की हिट फिल्म शोले के रीमेक में काम करके बहुत बड़ी गलती की. 2007 में रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी राम गोपाल वर्मा की आग बुरी तरह फ्लॉप रही.

बिग बी ने मानी गलतीतस्वीर: AP

शोले में जहां बिग बी धमेंद्र के साथ हीरो वाले किरदार में थे, वहीं राम गोपाल वर्मा की आग में उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया. अपनी नई फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप के प्रचार के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे अमिताभ ने कहा कि शोले के रीमेक में काम करके उन्होंने गलती की. वह कहते हैं, "शोले का रीमेक बनाना एक गलती थी और मुझे अपनी ही फिल्म के रीमेक में काम नहीं करना चाहिए था."

अमिताभ मानते हैं कि किसी फिल्म के रीमेक का उसकी मौलिक फिल्म से कोई तुलना ही नहीं हो सकती. वह कहते हैं, "मेरे लिए मौलिक फिल्म मौलिक ही रहेगी." हर किरदार को बराबर चुनौतीपूर्ण समझने वाले अमिताभ बच्चन का यह भी मानना है कि वह आज के जमाने के एक्टरों से मुकाबला नहीं कर सकते. जब अमिताभ से उनके जिंदगी के लक्ष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा कलाकार बनना चाहते हैं जिसे उसके चाहने वालों की सराहना मिले. साथ ही उनकी तमन्ना ऐसा इंसान बनने की भी है जो अपने परिवार को खुश रख सके.

शोले का आज भी कोई सानी नहींतस्वीर: Mskadu

सुलझ गया मामला

बिग बी ने यह भी बताया कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और हीरोइन फिल्म के निर्माता मुधर भंडारकर के बीच का मसला सुलझ गया है. पिछले दिनों भंडारकर ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऐश्वर्या के गर्भवती होने के कारण वह अपने महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के खटाई में पड़ जाने पर बहुत दुखी हैं. भंडारकर ने कहा कि वह कई हफ्तों तक तनाव में रहे क्योंकि हीरोइन उनका अब तक का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है.

इस बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा, "यह मामला एक निर्माता और ऐश्वर्या के बीच का है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता. जब मुझसे इस बारे में पूछा गया तो मैंने कहा कि वे दोनों इसे मिल कर सुझला लेंगे और असल में उन्होंने सुलझा भी लिया है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें