1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्टुटगार्ट में याद आए राजेश खन्ना

१९ जुलाई २०१२

श्टुटगार्ट में बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन पर जहां एक तरफ उत्साह का माहौल था वहीं राजेश खन्ना की मौत की खबर से यहां पहुंचे सितारे शोक में भी डूबे थे. बहुतों को तो यहीं पता चला कि राजेश खन्ना नहीं रहे.

तस्वीर: UNI

निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली ने राजेश खन्ना को याद करते हुए कहा, "सुपरस्टार शब्द भारत में पहली बार राजेश खन्ना के लिए इस्तेमाल किया गया था. तब मैं बहुत छोटा था. मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं. उनके गाने आज तक मेरे आई पॉड में हैं. वह भारत के पहले सुपरस्टार थे और हमेशा रहेंगे. उनके गाने, उनकी फिल्में हमेशा जिंदा रहेंगी और इसके साथ वह हमारे अंदर हमेशा जिंदा रहेंगे."

कुणाल ने कहा कि राजेश खन्ना की फिल्मों में जो गहराई देखने को मिलती थी वह दूसरों की फिल्मों में नहीं थी, "उनकी फिल्मों में से अमर प्रेम मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है. यह फिल्म बहुत खूबसूरती से फिल्माई गयी थी. आज की फिल्मों से भी उसकी तुलना की जाए तो वह एक बहुत बोल्ड फिल्म थी." अक्सर कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन की जगह ली है. यह पूछे जाने पर कि क्या राजेश खन्ना की जगह कोई ले पाया है उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि कोई किसी की जगह ले सकता है. हर स्टार की अपनी पहचान होती है. जो फिल्में राजेश खन्ना ने की उन्हें अमिताभ बच्चन ने भी नहीं किया. इसलिए उनकी जगह कोई नहीं ले सकता."

फिल्म 'देख इंडियन सर्कस' की पूरी टीम के साथ श्टुटगार्ट पहुंचे निर्देशक मंगेश हडावले ने कहा, "इस बात पर यकीन ही नहीं होता की राजेश खन्ना साहब अब नहीं रहे. आनंद फिल्म की आज बहुत याद आ रही है." मंगेश ने भी राजेश खन्ना की फिल्मों के गानों को याद किया, "मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं. वह बहुत खुशनसीब थे कि इतने अच्छे गाने उन पर फिल्माए गए. ऐसा सुपरस्टार मिलना बहुत मुश्किल है."

फिल्म अदाकार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा, "मुझे यहां आने के बाद उनके बारे में पता चला. यह सुन कर मैं बहुत हैरान रह गया. वह एक वक्त के सुपरस्टार रहे हैं. बहुत दुख हुआ उनके बारे में जान कर." कटी पतंग और अराधना के अलावा नवाज ने उनकी रोटी फिल्म को भी याद किया, "मुझे उनकी फिल्में, उनके गाने बहुत पसंद आते थे. मैंने बचपन में उनकी रोटी फिल्म देखी थी जिसने मुझे बहुत प्रेरित किया."

बंगाली ब्यूटी के नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी इस खबर से अनजान थीं. डॉयचे वेले से यह दुखद समाचार मिलने पर वह बिलकुल अवाक रह गईं, "मैं यात्रा कर रही थी, इसलिए मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं चला. मैं सदमे में हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." तनिष्ठा ने उनकी याद में गाना "हम थे जिनके सहारे" भी गाया. उन्होंने कहा, "वह हमेशा एक सुपरस्टार ही रहेंगे. और वह अमर हैं. कलाकार कभी मरते नहीं."

रिपोर्टः ईशा भाटिया, श्टुटगार्ट

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें