श्रीनगर में धमाका, धार्मिक नेता की मौत
८ अप्रैल २०११मौलवी शौकत अहमद शाह इस्लामिक संगठन जमात ए अहलेहदीस से जुड़े हुए थे. शुक्रवार को वह मस्जिद में घुस ही रहे थे तभी एक बम फटा. शाह धमाके में बुरी तरह से घायल हुए. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
धमाके में मुनीर अहमद मीर नाम का एक युवक भी घायल हुआ है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक धार्मिक नेता के मारे जाने के कारण श्रीनगर के कई हिस्सों में पुलिस और गुस्साए लोगों के बीच झड़प हुई.
पुलिस को संदेह है कि उदारवादी धड़े के अहमद शाह इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर थे. जमात ए अहलेहदीस एक समाजिक धार्मिक संगठन है जिसकी 500 के करीब मस्जिद हैं और कई स्कूल हैं. जम्मू कश्मीर में इसे करीब पांच लाख लोग मानते हैं. शाह जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के यासिन मलिक के करीबी माने जाते हैं. उन पर पहले भी कट्टरपंथियों ने हमला किया है. 2008 में उनके घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था.
आंकड़े बताते हैं कि 1980 से जारी हिंसा में जम्मू कश्मीर में करीब 45 हजार सैनिक, नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ओ सिंह