1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ठुकराई बीसीसीआई की मांग

२० अप्रैल २०११

श्रीलंकाई सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि आईपीएल में खेल रहे उनके देश के राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को 5 मई तक वापस लौटना होगा. इन खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर में शामिल होना है.

तस्वीर: AP

इस महीने की शुरुआत में ही खिलाड़ियों को वापस लौटने के निर्देश दिए गए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी करनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के बीच कोई आधिकारिक बैठक तो नहीं हुई लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से जरूर अनुरोध किया कि वो अपने खिलाड़ियों को कम से कम 15 मई तक आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दें.

श्रीलंकाई खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के अनुरोध को न मानने का फैसला किया है. श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बुधवार को बताया कि खेल मंत्री, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के बीच इस मामले पर मंगलवार को लंबी चर्चा हुई है. इस चर्चा के बाद तय किया गया कि श्रीलंका के 11 खिलाड़ियों को क्रिकेट बोर्ड का फैसला मानना होगा. इनमें स्टार खिलाड़ी कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, औऱ नए कप्तान तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं.

तस्वीर: AP

खेलमंत्री ने कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट का हित सबसे ऊपर है और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के पास अपने फैसले के पीछे की वजह नर्म भाषा में भेज रहा है. श्रीलंका ने आईपीएल में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे के पहले तैयारी के लिए वापस आने को कहा है. श्रीलंकाई अभ्यास शिविर 10 मई से शुरू होगा.

पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा फिलहाल डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान हैं. संगाकारा ने कहा है कि सभी खिलाड़ी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड का फैसला मानेंगे हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बोर्ड आपस में मिल कर कोई बीच का रास्ता निकाल लेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें