1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका की बांग्लादेश पर विशाल जीत

८ जनवरी २०१०

तरंगा और जयवर्धने के शानदार शतकों की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से 9 विकेटों से हरा दिया है. 250 रन के लक्ष्य को श्रीलंका ने 43वें ओवर में ही पार कर लिया. तरंगा 118 रन बना कर नाबाद, जयवर्धने ने 108 रन बनाए.

तस्वीर: AP

तरंगा ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए 126 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 118 नाबाद रन बनाए जबकि अचानक टीम में बुलाए गए जयवर्धने ने 117 गेंदों में 108 रन ठोंके.

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों को मैच में वापसी का कोई मौक़ा नहीं दिया. तरंगा और जयवर्धने ने पहले विकेट के लिए 215 रन जोड़े. जयवर्धने के आउट होने के बाद कप्तान कुमार संगकारा ने तरंगा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया. इस तरह श्रीलंका ने इस सीरीज़ में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. श्रीलंका अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है.

बांग्लादेश के कप्तान शकीब उल हसन ने साझेदारी तोड़ने के लिए शुरुआती ओवरों में ही 6 गेंदबाज़ों बॉल थमाई थी लेकिन रन गति पर अंकुश नहीं लग पाया.

बांग्लादेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि क्रीज़ पर जमने के बावजूद उसके बल्लेबाज़ टिक कर खेलने में विफल रहे. कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक पूरा नहीं कर पाया जबकि तीन बल्लेबाज़ों ने 40 से ज़्यादा रन बनाए. आख़िर के ओवरों में तो बल्लेबाज़ों के आउट होने की झड़ी लग गई.

कप्तान शक़ीब उल हसन ने 47 रन का योगदान दिया जबकि मुशफ़िक उर रहीम ने 32 रन की पारी खेली. रक़ीब उल हसन ने भी 43 रन बनाए और कप्तान के साथ 77 रन की साझेदारी की. श्रीलंका की ओर से कुलसेकरा, रंडीव और परेरा को दो दो विकेट मिले हैं.

तमीम इक़बाल के रूप में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. वह 21 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. सूरज रंदीव ने उन्हें एलबीडब्लू आउट किया है. वहीं मोहम्मद अशरफ़ुल को थिलन तुशारा ने रन आउट किया. अशरफ़ुल ने 13 रन बनाए. इमरूल कायस कुछ जमकर खेले लेकिन 42 रन के निजी स्कोर पर उन्हें थिसारा परेरा ने एलबीडब्लू आउट किया.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत कर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया.

भारत से पिछला मैच जीतने वाली श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. चनाका वेलेगेदारा, सुरंगा लकमल और मुथुमुदालिगे पुष्पकुमारा की जगह नुवान कुलशेखरा, मलिंगा बंडारा और महेला जयवर्धने को लिया गया है. बांग्लादेश की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

श्रीलंका ने सीरीज़ में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश को दोनों ही मैचों में हार का मुंह देखना पडा है. गुरुवार को वह भारत से छह विकेट से हार गया. इससे पहले सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी है.

तीनों टीमें चार चार लीग मैच खेलेंगी. उसके बाद दो टीमें 13 जनवरी को होने वाले फ़ाइनल में जाएंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें