1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

४ जनवरी २०१०

त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मुक़ाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. शानदार सेंचुरी लगाने वाले तिलकरत्ने दिलशान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. संगकारा की अच्छी फॉर्म भी बरक़रार.

शानदार दिलशानतस्वीर: AP

श्रीलंका को वनडे मैचों के लिहाज़ से औसत और अच्छे के बीच का स्कोर पाना है और इसके लिए उनकी शुरुआत कोई ख़ास अच्छी नहीं रही. दिलशान और तरंगा ने पारी को संभल कर शुरू किया लेकिन 35 रन बनते बनते तरंगा आउट हो गए.

लेकिन इसके बाद फ़ॉर्म में चल रहे ओपनर तिलकरत्ने दिलशान और कप्तान कुमार संगकारा ने बागडोर संभाल ली. बांग्लादेश की औसत गेंदबाज़ी को आराम से खेलते हुए दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट की साझीदारी में 148 रन जोड़े. दूसरा विकेट जब गिरा, स्कोरबोर्ड पर 183 रन टंग चुके थे और 30 ओवर का खेल भी पूरा नहीं हुआ था. इस तरह श्रीलंका की स्थिति बेहद मज़बूत हो गई. इसके बाद समरवीरा ने दिलशान के साथ मिल कर पारी को आगे बढ़ाया.

तस्वीर: AP

दिलशान ने साल की पहली वनडे सेंचुरी ठोंकी और टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. वह 104 बनाकर आउट हुए. इसके बाद समरवीरा ने क्रीज़ पर डटे रहे और 45वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.

श्रीलंका की पारी का सबसे मज़बूत पक्ष एक बार फिर दिलशान ही रहे, जो भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी छाए हुए थे. शानदार पारी के लिए उन्हें ही मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

इससे पहले टॉस हारने के बाद बांग्लादेश को दिन रात के इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी. ढाका में खेले जा रहे इस मैच में मेज़बान ने अच्छी शुरुआत की और पहला विकेट 65 रन पर गिरा. लेकिन इसके बाद विकेट धड़ाधड़ गिरने लगे. 74 रन बनते बनते चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मुशफ़िकुर रहमान और सबसे भरोसेमंद मोहम्मद अशरफ़ुल ने पारी संभाली और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. अशरफ़ुल 75 रन बना कर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए, जबकि मुशफ़िकुर ने 35 अच्छे रन बनाए. बाद में महमूदुल्लाह ने भी बेहद क़ीमती 45 रन जोड़े और बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 260 रन खड़े कर लिए.

वनडे मैचों के लिहाज़ से यह कोई बड़ा स्कोर नहीं है लेकिन श्रीलंका जैसी मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ पूरे 50 ओवर खेल लेना और 250 का आंकड़ा पार कर जाना बांग्लादेश के लिए बड़ी बात रही.

सीरीज़ का पहला मैच जीतने के साथ ही टूर्नामेंट में श्रीलंका की स्थिति मज़बूत हो सकती है, जबकि मेज़बान बांग्लादेश की हालत पतली हो जाएगी. श्रीलंका को मंगलवार को दूसरे मैच में भारत से भिड़ना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें