1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका में एक्टिंग स्कूल खोलेंगे अनुपम खेर

५ जून २०१०

जाने माने बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को श्रीलंका में एक्टिंग स्कूल खोलने का न्योता मिला है. श्रीलंकाई सरकार ने उनसे आग्रह किया है कि अपने एक्टिंग स्कूल ''एन एक्टर प्रीपेयर्स'' की एक ब्रांच वहां भी खोलें.

अनुपम ने कई सितारों को सिखाई है एक्टिंगतस्वीर: UNI Pictures

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेर को सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए सीएनबीसी-आइफा ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यह सम्मान दिया. अनुपम खेर ने कहा कि श्रीलंका में एक्टिंग स्कूल खोलने के बारे में अधिकारियों से उनकी बात हो रही है.

अनुपम खेर कई साल से एक्टिंग स्कूल चला रहे हैं. उनसे एक्टिंग के गुर सीखने वालों में हृतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, कुणाल कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे आज के बॉलीवुड स्टार शामिल हैं. मुंबई, चंडीगढ़, अहमदाबाद और ब्रिटेन में उनके एक्टिंग स्कूल की शाखाएं हैं. खुद अनुपम खेर एक मंझे हुए कलाकार हैं. बॉलीवुड में उन्होंने लगभग तरह तरह के किरदार किए हैं.

अनुपम खेर ने एक वर्कशॉप के दौरान श्रीलंका के फिल्म छात्रों से भी बातें की. उन्होंने कहा कि युवा लोगों से बात करना हमेशा अच्छा लगता है. इस दौरान बहुत सी बातें सामने आती हैं. अनुपम खेर के मुताबिक श्रीलंका में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें