1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका में खेलेंगे भारत और पाकिस्तान

२६ नवम्बर २०१५

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट दोनों देशों के झगड़े की भेंट चढ़ गया है. अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने देश की टीम को श्रीलंका में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरिज खेलने की अनुमति दे दी है.

तस्वीर: DW/T. Saeed

कभी आतंकी हमले तो, कभी आपसी रंजिश और कभी सुरक्षा की चिंता. भारत और पाकिस्तान अपनी धरती पर क्रिकेट के मैचों को टोलते रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ खेलने की मंजूरी दे दी है. निजी चैनल जियो न्यूज ने कहा है कि शरीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह तटस्थ जगह पर भारत के खिलाफ खेलने के लिए अपनी टीम भेज सकती है.

पाकिस्तान और भारत के बोर्ड महीनों से इस बात पर बहस कर रहे थे कि मैच कहां हो. भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात में खेलने से मना कर दिया था, जहां पाकिस्तानी मूल के लोगों की बहुतायत है और वह पिछले छह साल से आतंकवादी खतरों के कारण पाकिस्तान आने से मना करने वाली विदेशी टीमों के लिए पाकिस्तान का होम ग्राउंड रहा है. पाकिस्तान ने भारत में खेलने की संभावना को नकार दिया था.

पिछले दिनों पाकिस्तान बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान भारत आए थे लेकिन शिव सेना द्वारा सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने की घटना के बाद यह बैठक नहीं हुई. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के पाकिस्तान टास्क फोर्स के प्रमुख गिल्स क्लार्क ने शहरयार खान और भारतीय बोर्ड प्रमुख शशांक मनोहर की पिछले हफ्ते दुबई में बैठक कराई जहां मैच श्रीलंका में कराना तय हुआ.

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच श्रीलंका में सीरिज कराने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन नवाजशरीफ की मंजूरी की खबर आने के बाद भारत में सीरिजा का विरोध शुरू हो गया है. शहरयार खान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तान सरकार को बता दिया है किु दुबई वार्ता लाभप्रद थी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार की राय ले रहा है.

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 2008 में मुंबई में हुए हमलों के मास्टरमाइंड पर कानूनी कार्रवाई से असंतुष्ट भारत पाकिस्तान पर हर तरह से दबाव बनाता रहा है. हालांकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल एक सहमति पत्र पर दस्तखत कर 2015 से 2023 के बीच कम से कम छह सीरिज खेलने का फैसला किया है. आतंकवाद के कारण मैचों के आयोजन और कमाई से वंचित पाकिस्तान पहले सीरिज की मेजबानी दिसंबर में करेगा.

एमजे/आईबी (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें